Advertisement

सुहागरात पर दुल्हन से गैंगरेप: पति के सामने जेठ-ननदोई बने हैवान, ससुर ने भी कंधे पर रखा हाथ, फिर किया बेनकाब

Rajasthan News: एक नाबालिग दुल्हन निकाह के बाद बहुत से सपने लेकर ससुराल पहुंची थी. लेकिन वहां पहली ही रात (सुहागरात) पर उसके सपनों के संसार को रौंद दिया गया. ससुराल में पहली ही रात उसके साथ जेठ, ननदोई और पति ने सामुहिक दुष्कर्म किया.

निकाह के बाद दुल्हन से गैंगरेप. (सांकेतिक तस्वीर) निकाह के बाद दुल्हन से गैंगरेप. (सांकेतिक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

Rajasthan News: अलवर जिले में 17 साल की नाबालिग दुल्हन के गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है. सुहागरात की सेज पर उसका पति ही दरिंदा बन गया और उसी ने अपनी पत्नी से गैंगरेप करवाया. नाबालिग पीड़िता ने पति, जेठ और ननदोई के खिलाफ गैंगरेप और ससुर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया है. रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग 17 वर्षीय युवती का निकाह पिछले महीने की 11 जून को छज्जू का बास खिलौरा निवासी युवक से संपन्न हुआ था. निकाह बाद ससुराल पहुंची विवाहिता के कमरे में बैठी 3 महिलाएं बाहर चली गईं तो ससुर कमरे में आया और उसके कंधे पर हाथ रख बेनकाब करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा. विवाहिता ने परिचय पूछा तो वह बाहर चला गया. इसके बाद जेठ, ननदोई और पति तीनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दूसरे दिन भी यही क्रम चलता रहा, जिससे वह बेहोश हो गई.

FIR में पीड़िता ने बताया कि पीहर वालों ने हालत खराब देखी तो ससुरालवालों को बुलाकर भूत-प्रेत का असर बताया. जिसके बाद उसके पीहर पक्ष वाले नीम हकीम और मौलवियों से बाहरी इलाज कराते रहे. लेकिन जब ठीक नहीं हुई तो राजकीय अस्पताल अलवर में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने अपने साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म की जानकारी परिवार को दी. इसके बाद परिजनों ने रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़की की जिस लड़के से शादी हुई है, वह लड़का पसंद नहीं है. इस वजह से विवाद हुआ है. गैंगरेप की धाराओं में और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है पुलिस जांच कर रही है जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि एक नाबालिग पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है कि उसके ससुराल में पति जेठ और ननदोई ने गैंगरेप किया है. जबकि उसके ससुर ने छेड़खानी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement