Advertisement

जयपुर में मिले HMPV वायरल के दो मरीज, सरकार बोली- घबराने की जरूरत नहीं

सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर भारती मल्होत्रा ने के अनुसार एसएमएस अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों के 2 दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे और जांच में इनके वायरस की पुष्टि हुई है. भर्ती दोनों मैरिज सांस की बीमारी से पीड़ित हैं, इसके अलावा अन्य दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित होने के कारण पिछले दिनों एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे.

HMPV के दो केस जयपुर मिले हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर) HMPV के दो केस जयपुर मिले हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

कोरोना के बाद अब एक और वायरस ने दुनियाभर में चर्चा का बाजार शुरू कर दिया है. इस वायरस का नाम है HMPV. इसी के दो केस अब जयपुर में भी मिले हैं. एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक महिला और एक पुरुष की जांच में यह वायरस मिलने की पुष्टि हुई है. इस साल के यह दोनों नए केस हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इससे ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. राजस्थान में इस वायरस के पिछले साल भी 71 से ज्यादा केस आए थे और ये केस केवल जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ही डिटेक्ट हुए थे.

Advertisement

सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर भारती मल्होत्रा ने के अनुसार एसएमएस अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों के 2 दिन पहले सैंपल जांच के लिए आए थे और जांच में इनके वायरस की पुष्टि हुई है. भर्ती दोनों मैरिज सांस की बीमारी से पीड़ित हैं, इसके अलावा अन्य दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित होने के कारण पिछले दिनों एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. उन्होंने बताया कि साल 2012-13 में एक स्टडी की गई थी, जिसमें जयपुर समेत आसपास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती ऐसे 5 साल के छोटे बच्चें जिनमें सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से जुड़ी समस्या थी. उनके टेस्ट किए, जिनमें इस वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आए थे.

डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि इस केस के मामलों की जांच हम पिछले 12-15 साल से करते आ रहे हैं. इस वायरस की अक्टूबर से लेकर मार्च तक हल्की सर्दी में इंटेनसिटी ज्यादा रहती है. साल 2024 में अक्टूबर-नवंबर में इस वायरस के 2-2 केस आए थे. इसी तरह शुरुआती सीजन यानी जनवरी, फरवरी और मार्च में 13, 34 और 20 केस डिटेक्ट हुए थे जो कुल 71 केस डिटेक्ट थे. इसी तरह साल 2023 में भी इसके 23 से ज्यादा केस जयपुर में डिटेक्ट हुए थे और वर्ष 2025 में यह दो केस अब मिले है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement