
घर से खींचकर 20 वर्षीय एक युवक को पहले बाहर निकाला गया और फिर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. शुक्रवार रात को हुई इस वारदात को युवक के पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया. हमले में मृतक की मां, भाई और एक पड़ोसी सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए.
उनमें से एक का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह युवक का शव परिवार को सौंप दिया. मृतक की शिनाख्त महावीर नगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर में रहने वाले अजय वाल्मीकि के रूप में हुई. वह एक बहुमंजिला इमारत में सफाई कर्मचारी का काम करता था.
दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीएसपी हर्षराज ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पप्पू वाल्मीकि, विष्णु वाल्मीकि, विशाल डागोरिया, भरत, चंदू, सोनू के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पिता-पुत्र की पहचान उसी इलाके के रहने वाले 40 साल के पप्पू वाल्मीकि और उसके 20 साल के बेटे विष्णु वाल्मीकि के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है हैं. वहीं, वारदात में शामिल अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
बचाने आई मां और भाई पर भी किया चाकू से वार
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे कथिततौर पर अजय के घर में घुस गए और उसे खींचकर बाहर गली में ले गए. वहां उन्होंने अजय की छाती और पेट में चाकू से वार किए. इस बीच, अजय की मां गीता, 24 साल का भाई शक्ति और पड़ोसी वैभव गौतम ने अजय को बचाने की कोशिश की. मगर, आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया. गीता और शक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने बताया कि वैभव गौतम का अभी भी इलाज चल रहा है.
डीएसपी ने कहा कि यह पता चला है कि पड़ोस के दो अन्य समूहों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें अजय कथित तौर पर गवाह था. हालांकि, मामले में पुलिस रिपोर्ट में उसका नाम कहीं भी नहीं बताया गया है. इसी बात को लेकर उस पर हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.