Advertisement

राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार तीन लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मृतक बाजार से सामान खरीदकर घर वापस लौट रहे थे और इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. तीनों की मौत के बाद कार चालक वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • बीकानेर,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार, हादसा बीकानेर जिले के डेली तलाई इलाके में हुआ. इस दुर्घटना में दो युवक और एक नाबालिग की जान चली गई.

खरीदारी कर लौट रहे थे युवक

Advertisement

पुगल थाना क्षेत्र के एएसआई बाबू लाल ने बताया कि जीतू सिंह और मुकुंद सिंह नाम के दो व्यक्ति बाजार से सामान खरीदने गए थे. वापसी के दौरान उन्होंने रास्ते में पृथ्वी सिंह नाम के एक नाबालिग को अपनी बाइक पर लिफ्ट दी लेकिन कुछ ही देर बाद, एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद कार चालक फरार

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार और उसका चालक मौके से फरार हो गया. अभी तक कार और आरोपी चालक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के प्रयास कर रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीकानेर के सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस दर्दनाक घटना से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement