Advertisement

जयपुर में बांध में डूबने से पांच लोगों की मौत, एक दिन पहले ही भरतपुर में सात ने गंवाई थी जान

राजस्थान के जयपुर में बांध में नहाने गए 6 लोगों में से 5 डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक पानी के तेज बहाव में बहने के बाद एक युवक तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा जबकि बाकी सभी लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए. एसडीआरएफ की टीम ने बांध से सभी शवों को बरामद कर लिया है. एक दिन पहले भरतपुर में भी 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी.

यह Meta Ai जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह Meta Ai जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बांध में नहाते समय छह लोग बह गए जिसके बाद एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि बाकी पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कानोता बांध में नहाते समय पांच लोगों के साथ ये हादसा हुआ.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार को छह लोग पिकनिक मनाने डैम पर गये थे. सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान वो गहरे पानी में चले गए और पानी की तेज धारा में बह गए. उन्होंने बताया कि उनमें से एक सुरक्षित बाहर आ गया जबकि बाकी सभी डूब गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि देर रात हर्ष नागौरा (20), विनय मीना (22), विवेक माहौर (22), अजय माहौर (23) और हरकेश मीना (24) के शव को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने बांध से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.

भरतपुर में डूबने से 7 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि अभी एक दिन पहले ही भरतपुर में 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. सोशल मीडिया के लिए रील बनाने और नदी में नहाने गए एक ही गांव के 8 लोगों में से 7 लोगों की डूबने से जान चली गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक जब 7 लोग नदी में डूबने लगे, तो आठवां बच्चा भागकर गांव पहुंचा और गांव वालों को इसकी जानकारी दी. 

इसके बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और डूबे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने सभी 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना बयाना तहसील के श्रीनगर गांव की थी. यहां से बहने वाली बाणगंगा नदी में कई सालों बाद पानी आने से युवा काफी खुश थे और वे सभी नदी में नहाने और रील बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. लेकिन, नदी में नहाने और रील बनाने के दौरान सभी डूब गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement