Advertisement

55 का दूल्हा और 25 की दुल्हन, राजस्थान में हुई शादी की हर कोई कर रहा तारीफ

भगवान की सेवा में 31 साल तक रम गए बल्लू राम ने शादी का नहीं सोचा. हाल ही में उसे पता चला कि पड़ोस के गांव में दिव्यांग लड़की की शादी नहीं हो रही है. ऐसे में बल्लू राम ने उस लड़की से शादी करने का फैसला किया. 3 मई को बड़ी ही धूमधाम के साथ दोनों की शादी कराई गई.

दूल्हा बल्लू राम और दुल्हन विनीता. दूल्हा बल्लू राम और दुल्हन विनीता.
संदीप मीणा
  • दौसा,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

राजस्थान के दौसा जिले में हुई एक शादी अब चर्चा में है. क्योंकि शादी करने वाला दूल्हा 55 साल का है और दुल्हन की उम्र उसकी आधी यानि 25 साल है. वहीं, युवती से शादी करने वाले 55 साल के युवक की उसके गांव के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं. जानिए इस खास शादी के बारे में...

दरअसल, दौसा जिले के लालसोट के नवरंग पुरा गांव के रहने वाले बल्लू राम उर्फ बलराम की शादी नापा का बास की रहने वाली विनीता से 3 मई को बड़ी ही धूमधाम के साथ हुई. अब यह शादी चर्चा पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि दूल्हे की उम्र 55 साल है तो दुल्हन 25 साल की है. शादी के पीछे की वजह भी हैरान करने वाली बताई जा रही है. दुल्हन दिव्यांग है और वह चलने में पूरी तरह असमर्थ है, वहीं बल्लू राम पूर्ण रुप से स्वस्थ हैं.

Advertisement

भगवान की भक्ति के लिए नहीं की शादी

बताया गया कि बीते 31 साल से बल्लू गांव में मौजूग मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना में जुटा हुआ है और भोले बाबा की भक्ति के कारण उसके मन में कभी शादी का विचार नहीं आया. बल्लू राम के सात बहन भाई हैं, लेकिन उम्र के अंतिम पड़ाव में उसने शादी करने का निर्णय लिया. फिर बल्लू के लिए परिवार-रिश्तेदारों ने लड़की ढूंढना शुरू कर दिया.

एक दिन बल्लू को जानकरी लगी कि नापा का बास की रहने वाली विनीता दिव्यांग है और उसकी शादी नहीं हो रही है.  ऐसे में 31 वर्ष तक भोले बाबा की सेवा करने वाले बल्लू राम ने विनीता से शादी करने का निर्णय लिया है.

देखें वीडियो...

पेड़ से गिरने से विनीता की कमर के नीचे हिस्सा हुआ बेकार

इधर, विनीता के परिवार का कहना है कि विनीता जब 12 साल की थी तब आंगन में लगे पेड़ से नीचे गिरने से उसकी रीड़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था. सालों तक उसका इलाज कराया, लेकिन विनीता का कमर के नीचे का हिस्से ने काम करना बंद कर दिया. बेटी के दिव्यांग होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. 

Advertisement

परिवार के मुताबिक बीच में उसके लिए रिश्ता आया था. मगर, वह लड़का भी दिव्यांग था. ऐसे में विनीता का ख्याल कौन रखता इसकी समस्या सामने खड़ी हो रही थी. फिर जब बल्लू राम का रिश्ता आया तो हम लोग राजी हो गए.

धूम-धाम से की गई शादी

दोनों परिवारों ने बल्लू और विनीता का रिश्ता तय किया और फिर तीन मई को दोनों की पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कराई गई. बल्लू शेरवानी और साफा पहनकर बारात लेकर पहुंचा था. विनीता के परिवार की महिलाओं ने बल्लू का स्वागत किया और शादी की रस्में निभाईं.

भाई की गोद में विनीता.

भाई ने गोद में उठा कर लगवाए सात फेरे

फेरों के वक्त विनीता को उसके भाई ने गोद में उठाया था. ऐसे बल्लू और विनीता ने अग्नि के साथ फेरे लिए. इसके बाद शादी की बाकी की रस्मों को निभाया गया. 

लोग कर रहे तारीफ

वहीं, इस शादी से दोनों परिवारों के साथ-साथ पूरे गांव के लोग काफी खुश हैं. गांव के लोग बल्लू राम की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि बल्लू राम के इस फैसले से दिव्यांग लड़की की जिंदगी संवर गई. 

यह भी एक सेवा

शादी पर बल्लू राम का कहना है कि भगवान की सेवा 31 सालों से कर रहा हूं. कभी शादी का नहीं सोचा था. ऐसे में विनीता के बारे में जानकारी मिली तो उससे शादी कर ली. यह भी एक तरह की सेवा है. विनीता का सहारा मिलेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement