Advertisement

बीमारी के चलते 78 साल की अमेरिकी महिला की मौत, कोटा के 35 वर्षीय भरत से की थी कोर्ट मैरिज

कोटा में बीमारी के चलते एक 78 वर्षीय अमेरिकी महिला की मौत का मामला सामने आया है. बुजुर्ग की मौत के बाद 34 साल के युवक ने दावा किया है कि ये उसकी पत्नी है. दोनों ने 8 दिसंबर 2023 को कोर्ट मैरिज की थी, तभी से दोनों साथ रह रहे थे.

कोटा में 78 साल की अमेरिकी महिला की मौत कोटा में 78 साल की अमेरिकी महिला की मौत
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

राजस्थान के कोटा में एक 78 वर्षीय विदेशी महिला की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को पुलिस ने भरत नाम युवक को सौंपा गया है, वो मृतका को अपनी पत्नी बता रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

थानाधिकारी नवल कुमार शर्मा ने बताया कि नांता के मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना निवासी भरत जोशी का दावा है कि महिला उसकी पत्नी है. भरत के अनुसार उसने 8 दिसंबर 2023 को विदेशी महिला से कोर्ट मैरिज की थी. 78 वर्षीय जेकलीन आस्टीन सेलेटन निवासी ऑक्स एक्सेज अमेरिका से कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्रेम हुआ और शादी कर ली. 

इलाज के दौरान विदेशी महिला की मौत 

सात जुलाई को तबीयत खराब होने पर महिला को निजी अस्पताल में दिखाया गया था. जांच के दौरान पता चला कि महिला के पेट और आंतों बीमारी है. उसका 10 जुलाई को ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन लगातार तबीयत बिगड़ती गई. 15 को उसे जयपुर ले जा रहा था लेकिन एंबुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रखवा गया था.

Advertisement

पुलिस ने विदेशी नागरिक के संबंध में होने वाली कानूनी कार्रवाई करते अमेरिकी दूतावास के जरिए उसके परिजनों व उसकी बेटी को सूचना दी. इसके बाद मृताक के परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार करने की इजाजत भरत को ही करने की दे दी है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव भरत को सौंप दिया गया. 

78 वर्षीय महिला ने 35 साल के युवक से की थी शादी

भरत का कहना है कि विवाह करने के बाद जैकलीन उसके घर पर ही रह रही थी. एक सप्ताह पहले जैकलीन को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाया गया था. फिर उसकी आंतों का ऑपरेशन किया था, जिसके बाद उसे आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. लेकिन फिर से उसकी तबियत बिगड़ गई और जयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement