Advertisement

तारीख 13 मई... 16 साल पहले हुए थे 8 बम धमाके, अब फिर उसी दिन स्कूलों को उड़ाने की धमकी!

Jaipur News: बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्कूलों में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. माना जा रहा है कि यह कोई असामाजिक तत्व की हरकत है, जिसके बाद अब साइबर टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. 

स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी के बाद तैनात फोर्स. स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी के बाद तैनात फोर्स.
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

दिल्ली के बाद जयपुर में भी प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई जिसके बाद स्कूलों को खाली करवा लिया गया. सबसे पहले धमकी भरा मेल एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को मिला जिसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया. मौके पर पुलिस और एटीएस कमांडो ने मोर्चा संभाला ही था कि पता चला जयपुर में ही माहेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, सेंट टेरेसा सहित करीब 44 स्कूलों को भी ऐसा मेल भेजा गया है. 

Advertisement

धमकीभरे ई-मेल में लिखा है, 'स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है'. सुबह-सुबह इस धमकी भरे मेल को पढ़ होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया.
 
वहीं, बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्कूलों में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. माना जा रहा है कि यह कोई असामाजिक तत्व की हरकत है, जिसके बाद अब साइबर टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. 

बता दें कि आज ही के दिन 13 मई 2008 को जयपुर में सिलसिलेवार 8 बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ऐसे में जयपुर बम ब्लास्ट की आज 17वीं बरसी भी है और 2024 में भी उन धमाकों के ज़ख्म भरे नहीं हैं. इसी बीच एक बार फिर से जयपुर को दहलाने की धमकी और स्कूलों में नौनिहालों को निशाने बनाने के ईमेल के बाद सभी सहमे हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement