Advertisement

'हैलो गाइज ये है मेरी लुगाई...' जयपुर में विदेशी मेहमानों को 150, 200, 300 और 500 रुपये का बताया, पुलिस ने लिया एक्शन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों से अपमानजनक व्यवहार करने का मामला सामने आया है. वीडियो में युवक एक विदेशी महिला को दिखाते हुए कहता है, 'हैलो गाइज ये मेरी लुगाई है. वो कहता है, ये 150 रु में, ये 200 रु में और ये 500 रु में हैं. हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों को हिंदी समझ नहीं आती है इसलिए वो युवक के मोबाइल कैमरे में देखकर हाथ हिलाती रहती हैं.

जयपुर में युवक ने महिला पर्यटकों से किया अपमानजनक व्यवहार जयपुर में युवक ने महिला पर्यटकों से किया अपमानजनक व्यवहार
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

राजस्थान में विदेशी पर्यटकों को हमेशा अतिथि देवो भव: की तरह पूजा जाता है लेकिन पिंकसिटी जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के आमेर कीले में एक युवक विदेशी महिला पर्यटकों को अपशब्द बोलते हुए उनका वीडियो बनाया और फिर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

शर्मिंदा कर देने वाले वायरल वीडियो में आरोपी युवक विदेशी महिलाओं के साथ अपमानजनक बातें करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में युवक एक विदेशी महिला को दिखाते हुए कहता है, 'हैलो गाइज ये मेरी लुगाई है. वो कहता है, ये 150 रु में, ये 200 रु में और ये 500 रु में हैं.  

हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों को हिंदी समझ नहीं आती है इसलिए वो युवक के मोबाइल कैमरे में देखकर हाथ हिलाती रहती हैं. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग जयपुर पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. 

इस मामले को लेकर आमेर पुलिस थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि मामला करीब 2 महीने पुराना अप्रैल का है, जिसमें लड़के ने विदेशी पर्यटकों की इंस्टाग्राम पर रील अपलोड की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद युवक के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया गया है और उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम दबिश दे रही है. 

Advertisement

इस मामले को लेकर आमेर थाने की इंचार्ज का दावा है कि आरोपी युवक की अभी पहचान भी नहीं हुई है. जांच में पाया गया है की आरोपी जबरन खुद की निर्धारित दुकानों पर सामान ख़रीदने के लिए पर्यटकों को बाध्य करता है. 

जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो 11 अप्रैल 2024 का है और आरोपी युवक जयपुर के आमेर महल में टूरिस्ट गाइड है, जो वहां घूमता-फिरता रहता है. इससे पहले भी आरोपी युवक ऐसे वीडियो अपलोड कर चुका है. यही नहीं एक बार तो किले के अंदर कई लड़कों ने उसकी पिटाई भी कर दी लेकिन फिर भी आरोपी युवक नहीं माना. अब जयपुर की छवि खराब होते देख पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement