Advertisement

राजस्थान: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, 60 लाख से ज्यादा की शराब की जब्त

राजस्थान पुलिस और आबकारी विभाग ने शुक्रवार को अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश किया. तलाशी अभियान के दौरान पंजाब निर्मित शराब की 694 पेटियां बरामद की गईं. इसकी कीमत 61 लाख 32 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही बाड़मेर के रहने वाले हनुमानराम को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर. पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही सीकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. शुक्रवार को पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई की. भगेगा सिरोही बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान नीमकाथाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा. इसमे पंजाब निर्मित 694 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गईं.

Advertisement

बरामद शराब की कीमत 61 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. साथ ही इस मामले में बाड़मेर के रहने वाले हनुमानराम को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग के सीआई विकास कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भगेगा सिरोही बाईपास पर नीमकाथाना पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त नाकाबंदी की जा रही थी.

694 शराब की पेटियों के साथ ड्राइवर पकड़ा गया

इसी दौरान एक कंटेनर वहां से गुजर रहा था. कंटेनर को रुकवाया गया और चालक से पूछताछ की. मगर, वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद कंटेनर की तलाशी ली तो पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गईं. 694 शराब की पेटियों के साथ बाड़मेर निवासी हनुमानराम को गिरफ्तार किया गया.

पकड़ी गई शराब की कीमत 61 लाख 32 हजार रुपये

इसकी कीमत 61 लाख 32 हजार रुपये आंकी गई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब का कंटेनर अंबाला से गुजरात ले लाया जा रहा था. फिलहाल, उससे और पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई के दौरान दौरान जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी, कोतवाली थाना अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, प्रहराधिकारी समेत दोनों विभागों के लोग शामिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement