Advertisement

'Good bye, आज की रात आखिरी...', वीडियो बना सनकी चाचा ने भतीजे-भतीजी का किया कत्ल, फिर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग

Crime News: अक्सर आरोपी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय था और उसने RDX रघुवीर नाम से अपनी आईडी बना रखी थी. आरोपी चाचा बच्चों के साथ भी सोशल मीडिया रील बनाने में काफी सक्रिय था लेकिन उसी ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी. 

कभी मासूम भतीजे=भतीजी संग REEL बनाता था आरोपी. कभी मासूम भतीजे=भतीजी संग REEL बनाता था आरोपी.
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

राजस्थान के जयपुर में एक सनकी चाचा ने अपने ही मासूम भतीजे और भतीजी की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे छलांग लगा आत्महत्या कर ली. पूरी घटना से पहले आरोपी ने एक वीडियो  इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा- 'गुड बाय, आज की रात आखिरी...' फिर उसने चाकू से पहले मासूम भतीजे का पेट काटा और फिर भतीजी का गला रेत दिया. इससे पहले आरोपी ने अपनी भाभी को भी लहूलुहान कर दिया और बच्चों की लाश के पास बैठकर नौटंकी भी करता रहा.

Advertisement

घटना झोटवाड़ा थाना इलाके के नंदगांव की है. बीती रात 9 बजे लक्ष्मीनगर की गलिया सनसनीखेज वारदात की गूंज उठी. जहां रघुवीर नाम के शख्स ने तैश में आकर अपनी ही भाभी शकुंतला और 12 वर्षीय भतीजी दिव्यांशी और 9 महीने के भतीजे सूर्य प्रकाश को चाकू से गोद डाला. 

लहूलुहान हालत में तीनों को जमीन पर गिरा देखकर आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. मां और दो बच्चों को चाकू से लहूलुहान करने का पता चलने पर कॉलोनी में सनसनी फैल गई.

स्थानीय लोगों ने झोटवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने लहूलुहान हालत में मिले मां-बच्चों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान दिव्यांशी और सूर्य प्रकाश की मौत हो गई. वहीं, गंभीर हालत में घायल मां शकुंतला का इलाज चल रहा है.

Advertisement

जयपुर वेस्ट डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी रघुवीर और उसके भाई लक्ष्मण के बीच प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. इस कारण पहले भी झगड़ा हो चुका था और बुधवार को जब लक्ष्मण नौकरी पर गया तो पीछे से देवर-भाभी में झगड़ा हो गया. झगड़ा बढ़ने पर रघुवीर ने चाकू निकाल भाभी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. वहीं, पास ही पलंग पर सो रहे भतीजे सूर्य प्रताप का चाकू से पेट काट दिया. इसी दौरान चीखते हुए भतीजी दिव्यांशी आई तो उसका भी गला चाकू से रेत दिया. 

वारदात के बाद मौके से भागे आरोपी ने कनकपुरा फाटक के पास ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. आरोपी अपने भाई से घर के साथ साथ पास वाली खाली जमीन भी खुद के नाम करवाने के लिए झगड़ा करता रहता था. फिलहाल पुलिस ने FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए हैं और मामले की गहनता से जांच कर रही है.

आरोपी ने वारदात करने से पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाली और कहा, गुड बाय, आज की रात इस दुनिया में आखिरी रात है...' इसके बाद उसने रिश्तों का इस कदर खौफनाक अंत कर खुद मौत को गले लगा लिया. देखें Video:-

अक्सर आरोपी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय था और उसने RDX रघुवीर नाम से अपनी आईडी बना रखी थी. आरोपी चाचा बच्चों के साथ भी सोशल मीडिया रील बनाने में काफी सक्रिय था लेकिन उसी ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी. 

Advertisement

आरोपी  वारदात करने के बाद घायल बच्चों के पास बैठकर रोता रहा लेकिन जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो बोले, ''मुझे कुछ नहीं पता, गेट अंदर से बंद था किसी और ने यह वारदात की है.'' लेकिन पुलिस के आने के थोड़ी देर बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. फिर उसने भी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement