Advertisement

अलवर स्टेशन पर मिला दो साल पहले अगवा बेटा, फूट-फूटकर रोने लगे मां-बाप, भावुक कर देगा ये वीडियो

बिहार के बेगूसराय से दो साल पहले गायब हुआ 13 साल का आदेश अपनी मां से मिल गया. राजस्थान के अलवर में जब मां-बेटे की मुलाकात हुई तो दोनों गले लगकर रो पड़े. आदेश को 2023 में खैरथल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने रोते देखा था. आधार कार्ड की मदद से बाल कल्याण समिति ने उसके माता-पिता का पता लगाया और उसे उसके परिवार तक पहुंचाया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

राजस्थान के अलवर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दो साल पहले बिहार के बेगूसराय से गायब हुआ 13 साल का आदेश अपने माता-पिता से मिल गया. जब अलवर में मां कामिनी देवी ने अपने बेटे को देखा, तो वह फूट-फूटकर रो पड़ीं. आदेश भी मां से लिपटकर रोने लगा. यह भावुक क्षण देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं.

Advertisement

मार्च 2023 में आदेश को खैरथल रेलवे स्टेशन पर रोते हुए देखा गया था. आरपीएफ ने उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया था. बाल कल्याण समिति ने उसे राधा बाल गृह भेज दिया और उसके परिवार की तलाश शुरू कर दी. आदेश ने सिर्फ इतना बताया कि वह दिल्ली के लाल किला इलाके में रहता है. इसके बाद टीम उसे कई बार दिल्ली लेकर गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

देखें वीडियो...

दो साल बाद अलवर में मिला खोया बेटा

बाल कल्याण समिति ने आदेश के आधार कार्ड की जानकारी निकालने की कोशिश की. कई असफल प्रयासों के बाद आखिरकार आधार कार्ड ट्रेस हो गया, जिससे पता चला कि वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. वहां संपर्क करने पर एक दुकानदार ने उसके परिवार का नंबर दिया.

फोन पर बात होते ही आदेश के पिता अरविंद शरण और मां कामिनी उसे लेने के लिए तुरंत अलवर पहुंचे. बेटे को देखते ही मां ने उसे गले से लगा लिया और रोने लगीं. पिता अरविंद ने बताया कि आदेश पार्क में खेलने गया था, जहां से किसी ने उसे अगवा कर लिया और खैरथल स्टेशन पर छोड़ दिया था.

Advertisement

आधार कार्ड से मिला परिवार का सुराग

परिवार दिल्ली में मजदूरी करता है और दो साल से अपने बेटे को तलाश रहा था. आदेश के वापस मिलने पर पूरे परिवार ने राहत की सांस ली और बाल कल्याण समिति का आभार जताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement