Advertisement

'10 दिन के अंदर सिर तन से जुदा', उदयपुर के बाद भरतपुर में दो लोगों को धमकी

भरतपुर में दो व्यक्तियों को अलग-अलग चिट्ठियां भेजकर 10 दिन के अंदर सिर तन से जुदा की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों व्यक्तियों के घरों पर पुलिस सिपाही को तैनात कर दिया गया है.

भरतपुर एसपी दफ्तर (फाइल फोटो) भरतपुर एसपी दफ्तर (फाइल फोटो)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • चिट्ठी भेजकर दो लोगों को दी गई धमकी
  • दोनों के घर पर पुलिस ने तैनात किए सिपाही

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि भरतपुर में दो व्यक्तियों को अलग-अलग चिट्ठियां भेजकर 10 दिन के अंदर सिर तन से जुदा की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों व्यक्तियों के घरों पर पुलिस सिपाही को तैनात कर दिया गया है और उनकी सुरक्षा की जा रही है.

Advertisement

मामला मेवात इलाके में कैथवाडा थाना इलाके राम्फ का है, जहां के रहने वाले किराना व्यापारी सतीश चंद्र खंडेलवाल और प्रमोद मास्टर को बदमाशों ने चिट्ठियों के जरिये '10 दिन के अंदर सर तन से जुदा' की धमकी दी है. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. कैथवाड़ा थाना इलाके के गांव राम्फ निवासी मुकेश शर्मा एंबुलेंस चालक है.

मुकेश शर्मा एंबुलेंस को पहाड़ी थाना इलाके से लेकर जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और उसे दो चिट्ठियां देते हुए कहा कि इसे अपने गांव में दे देना. बदमाशों ने एंबुलेंस चालक को चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर यह चिट्ठी गांव नहीं पहुंचाई गई और पुलिस को सूचना दी तो तेरे साथ गलत किया जाएगा.

एंबुलेंस चालक मुकेश शर्मा ने पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई और धमकी भरा पत्र भी पुलिस को सौंपा. धमकी की सूचना के बाद कैथवाडा थाना पुलिस ने दोनों लोगों के घरों पर पुलिस सिपाही तैनात कर दिया है. जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जिन दो लोगों को धमकी दी गई है, उनके घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही धमकी भरी चिट्ठी देकर गए लोगों की पहचान और तलाश की जा रही है. हालांकि जानकारी में यह भी आया है कि जिन दो लोगों को धमकी दी गई है, उन्होंने किसी प्रकार की विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया के जरिए नहीं की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement