Advertisement

अजमेर: बेटी की ससुराल में पिता और भाई ने मिलकर की चोरी, 24 लाख रुपये की ज्वेलरी और कैश ले उड़े

अजमेर में पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी के ससुराल में ही 24 लाख रुपये के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. इन दोनों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब घर के सभी लोग एक दावत में गए हुए थे. पुलिस ने आरोपी पिता-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में पिता और भाई ने बेटी के ससुराल में की चोरी (फाइल फोटो) अजमेर में पिता और भाई ने बेटी के ससुराल में की चोरी (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

राजस्थान के अजमेर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक पिता और बेटे ने मिलकर अपनी ही बेटी के घर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने पिता और बेटे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसका खुलासा करने के साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए 24 लाख रुपये के गहने भी बरामद कर लिए हैं.  

Advertisement

अजमेर के दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंदरकोट इलाके की गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले सीम हुसैन (45) और उनके बेटे शहान (22) को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक, शहान अपनी बहन के घर आता-जाता रहता था और जान पहचान का फायदा उठाकर परिवार जब अंदरकोट में अपने रिश्तेदार के यहां दावत में गया हुआ था, तब पिता के साथ मिलकर चोरी की वारदात अंजाम दे दिया. 

क्या है पूरा मामला? 

यह घटना बीते 30 अक्टूबर की है, जब गौसिया कॉलोनी के बड़े पीर रोड के रहने वाले मुजफ्फर भारती के मकान से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी हो गए थे. पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका परिवार एक रिश्तेदार के यहां दावत में गया था, तब पीछे से कमरे की कुंडी को काटकर घुसे चोर अलमारी का ताला तोड़कर सोने की 3 चेन, 5 पेंडिल, 2 हथफूल, सोने की 15 छोटी बड़ी अंगूठियां और 3 लाख 50 हजार रुपये कैश चुरा ले गए. 

Advertisement

जयपुर: 50 तोला सोना चोरी किया, 15 दिन बाद 35 तोला सोना घर में फेंक गए चोर    

शिकायत में आगे कहा गया है कि चोरों ने छत पर बने कमरे का भी ताला तोड़ दिया था और वहां से 4 तोला सोने की 5 अंगूठियां, एक सोने का 7.5 ग्राम का पेंडिल, 1 सोने का झुमका, 1 मोतीमाल सोने की, 2 चांदी की चेन भी समेटकर ले गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement