Advertisement

Ajmer: कभी धार्मिक नारे तो कभी शेरो-शायरी... पुलिस कस्टडी में सलमान चिश्ती का टशन!

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला सलमान चिश्ती पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में धार्मिक नारे लगा रहा है और शेरो-शायरी कहने लग रहा है.

पुलिस कस्टडी में सलमान चिश्ती पुलिस कस्टडी में सलमान चिश्ती
शरत कुमार
  • अजमेर,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • पुलिस कस्टडी में धार्मिक नारे लगा रहा है सलमान
  • सवाल पूछने पर करने लग रहा है शेरो-शायरी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का पुलिस हिरासत में टशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान चिश्ती पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में धार्मिक नारे लगा रहा है और शेरो-शायरी कहने लग रहा है.

सलमान चिश्ती को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां भी वह नारे लगाने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उसे खिंचकर पुलिस ने गाड़ी में डाल दिया. सलमान चिश्ती के मोबाईल डाटा को बरामद करने के लिए फ़ॉरेंसिंक विभाग को भेजा गया है. गिरफ्तारी से पहले उसने डाटा और वीडियो डिलीट कर दिए हैं.

Advertisement

खादिम सलमान चिश्ती अपना एक धार्मिक यू-ट्यूब चैनल भी चलाता है, जिसे विवाद के बाद प्राईवेट कर दिया है. उसकी भी रिकवरी की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, अपनी पिछली तीन गिरफ़्तारियों में भी थाने में ये इसी तरह की हरकतें करता था, सिर को दिवार से मारकर फोड़ने की भी कोशिश कर चुका है.

उधर 17 जून को भडकाऊ नारे लगाने वाले गौहर चिश्ती की तलाश के लिए पुलिस ने सात टीमें बनाई है. मुक़दमा दर्ज होने के बाद से वो परिवार समेत फ़रार हो गया है. गौहर चिश्ती के कट्टर इस्लामी संस्थानों से भी संपर्क बताए जा रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

इससे पहले जज के सामने पेशी के दौरान खादिम सलमान चिश्ती ने तेवर दिखाया था और पेशी के बाद थंब साइन दिखाते हुए मुस्कुराने लगा था. अजमेर पुलिस पर सलमान चिश्ती को बचाने का भी आरोप लग रहा है. एक वीडियो में अजमेर पुलिस उसे समझाती नजर आ रही है कि तुम यही कहना कि नशे में थे, ताकि तुम्हारा बचाव हो सके. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा को लेकर विवादित बयान दिया था. इसका वीडियो वायरल हो गया था. इसमें सलमान चिश्ती ने नुपुर शर्मा की गर्दन लाने वाले को अपना मकान देने की घोषणा की थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement