Advertisement

बेटे ने किया पिता का मर्डर, मंजर देख मां के पैरों तले खिसक गई जमीन

अजमेर में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान लड़के की मां भी वहां मौजूद थी. दोनों के बीच विवाद कुछ शांत होने के बाद वो वहां से चली गई. मगर, लौटकर आई और मंजर देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
चंद्रशेखर शर्मा
  • अजमेर,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

राजस्थान के अजमेर में पिता-पुत्र में विवाद हो गया था. इसमें बेटे ने शराब के नशे में पिता को मौत के घाट उतार दिया. मामला अजमेर के गंज थाना क्षेत्र का है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

दरअसल, पाली जिले के रहने वाले बेगाराम और उसके बेटे मुकेश के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान मुकेश की मां भी वहां मौजूद थी. दोनों के बीच विवाद कुछ शांत होने के बाद वो वहां से चली गई. मगर, थोड़ी देर बाद वापस पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

पति को जमीन पर पड़ा देखकर महिला की चीख निकल गई

पति को जमीन पर पड़ा देखकर उसकी चीख निकल गई. तुरंत ही उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद साक्ष्य जुटाने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना को लेकर आनासागर चौकी प्रभारी का बयान

इस मामले में आनासागर चौकी प्रभारी बलदेव राम ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची टीम ने जांच पड़ताल की तो मृतक की पत्नी ने बताया कि बेटे के साथ झगड़ा हुआ था. हो सकता है उसी ने हत्या की हो. इस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की और कुछ देर बाद पकड़ लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

">

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement