Advertisement

दबंगों ने चोरी के शक में दो बच्चों को पेड़ से बांधकर पीटा, दिल दहला देगा Video

राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में चोरी के शक में दबंगों ने दो बच्चों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी.

पेड़ से बांधकर मारपीट करते दबंग. (Video Grab) पेड़ से बांधकर मारपीट करते दबंग. (Video Grab)
चंद्रशेखर शर्मा
  • अजमेर,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने दो बच्चों को पकड़कर पेड़ से बांध दिया, इसके बाद बुरी तरह पीटा. बच्चों को चोरी के आरोप में पीटा गया है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. बच्चों की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को अरेस्ट किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला श्रीनगर थाना इलाके का है. यहां बकरा चोरी के आरोप में घर से उठाकर बच्चों के साथ मारपीट की गई.

यहां देखें Video

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि बलाद के धड़ा गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाकर कहा कि उनके बेटों को घर से ले जाकर कानाराम सहित अन्य लोगों ने पेड़ पर रस्सी से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई की. इस मामले का वीडियो भी बनाया गया.

यह भी पढ़ें: मारपीट के एक मामले में 30 साल बाद आया फैसला, सुनवाई के दौरान बदल गए 15 से ज्यादा जज, लगीं सैकड़ों तारीखें

पुलिस ने इस मामले को लेकर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं दोनों बच्चों के साथ पिटाई का वीडियो सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुकेश, बबलू, ओम प्रकाश, सेठी, कानाराम और हीरालाल को गिरफ्तार किया है. यह सभी बालद का धड़ा गांव के निवासी हैं. मारपीट के कारणों को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement