Advertisement

Rajasthan: चेकिंग के दौरान कार से मिले करोड़ों रुपये, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

अजमेर के बांदरसिंदरी में पुलिस ने एक कार से चेकिंग के दौरान 2 करोड़ 7 लाख रुपये बरामद किए. कार सवार युवकों से इस बारे में पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

किशनगढ़ से जयपुर की तरफ जा रही थी कार. किशनगढ़ से जयपुर की तरफ जा रही थी कार.
चंद्रशेखर शर्मा
  • अजमेर,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

राजस्थान के अजमेर में बांदरसिंदरी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से दो करोड़ सात लाख रुपए की नकद राशि बरामद की है. यह कार किशनगढ़ से जयपुर की तरफ जा रही थी. तभी पुलिस ने कार में हथियार होने के शक में उसे चेकिंग के लिए रोका. कार से उन्हें भारी मात्रा में इंडियन करंसी मिली. पुलिस ने नकद राशि को जप्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बांदरसिंदरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी किशनगढ़ की तरफ से आ रही है. उसमें हथियार हो सकते हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह ने चौराहे पर नाकाबंदी करवा कर जयपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की. इसी दौरान एक सफेद कलर की क्रेटा गाड़ी किशनगढ़ की तरफ से आती हुई दिखाई दी.

पुलिस ने गाड़ी को रोकते हुए तलाशी ली. तलाशी में भारी मात्रा में नकद राशि बरामद हुई. कार में सवार किशनगढ़ निवासी अविनाश जैन और अंकित जैन से इस राशि के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

उधर, रुपये गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन के लिए भी बांदरसिंदरी थाना पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. विरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय ई-मित्र से मशीन लेकर नोटों को गिना गया जोकि दो करोड़ सात लाख थे. बताया जा रहा है कि यह राशि हवाला की हो सकती है लेकिन पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

बांदरसिंदरी थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किशनगढ़ से जयपुर जा रही एक कार में हथियार हो सकते हैं. हथियारों की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने नाकाबंदी की और इस दौरान इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है. फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement