
राजस्थान के ब्यावर में 6 नाबालिग बच्चियों को ब्लैकमेल कर देह शोषण और धर्म बदलने का दबाव बनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दो महीने से आरोपी छात्राओं को ब्लैकमेल कर रहे थे. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिनों में 50 जगह छापेमारी की गई है.
पुलिस ने मंगलवार को सभी 6 आरोपियों को अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जहां पर उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी रिहान मुहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान उर्फ़ साहब, अरमान पठान, अफरोज और साहिल क़ुरैशी 19 से 21 साल के हैं. मामले की अगली सुनवाई कोर्ट में 21 फरवरी को होगी.
इधर, पुलिस ने पीड़िताओं को नसीराबाद कोर्ट में ले जाकर मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान कराए. पुलिस ने बताया कि छात्राओं ने कहा है कि स्कूल आने जाने के दौरान आरोपियों ने दोस्ती का इन्हें फंसाया था. ये कई दूसरी छात्राओं को भी अपने टारगेट पर रखे हुए थे.
उसके बाद ब्लैकमेल करने का सिलसिला दो महीने से चल रहा था. पुलिस ये पता लगाने में लगी है कि कहीं ये किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा तो नहीं है. पुलिस को अंदेशा है कि इसमें कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. इधर, आरोपियों की कोर्ट में पेशी के समय नाराज वकीलों ने आरोपियों को पीटना शुरू कर दिया और जमकर लात-घूंसे बरसाए. बार एसोसिएशन ने भी आरोपियों की पैरवी नहीं करने का ऐलान किया है.
बता दें कि राजस्थान के ब्यावर जिले से मोबाइल देकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ युवक नाबालिग लड़कियों को फोन देकर उन्हें अपने झांसे में लेते थे और फिर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाते थे. ऐसे अलग-अलग घटनाक्रम सामने आने के बाद सर्वसमाज के लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और नाबालिगों के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपी को रिमांड पर लिया और बाकी 9 को पकड़ने के लिए 50 टीमें लगाई हैं.
पूरा घटनाक्रम बिजयनगर थाना इलाके का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विशेष समुदाय के युवकों ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बच्चियों को मोबाइल फोन देकर अपने झांसे में फंसाया और फिर उनका रेप किया और लगातार उनका यौन शोषण किया जा रहा है. इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. लोक लाज के डर से कई नाबालिग और उनके परिवार पुलिस थाने नहीं पहुंचते. इसी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
3 अलग-अलग मामले दर्ज
बिजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह का कहना है कि 4 - 5 नाबालिग पुलिस के सामने आई हैं. पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ युवकों ने पहले उन्हें मोबइल दिए और उसके बाद दबाव बनाकर उनका देह शोषण किया. रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 अलग-अलग मामले दर्ज कर 7 आरोपियों डिटेन किया है. पुलिस गंभीरता से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
VHP ने दिया अल्टीमेटम
प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों लोग शामिल हुए. विहिप के धनराज कावड़िया का कहना है कि पुलिस ने हमें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है. हम आंदोलन की तीव्रता पर विचार करेंगे.