Advertisement

अलवर: JCB मालिक को बंधक बनाकर 2 लाख की लूट, विरोध करने पर तोड़ दिए दोनों पैर

अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के बेरे की घाटी में सोमवार देर रात बदमाशों ने जेसीबी मशीन मालिक और उनके ड्राइवर को बंधक बनाकर दो लाख रुपए लूट लिए. हालांकि, जेसीबी मालिक ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने मारकर दोनों पैर भी तोड़ दिए.

अलवर में जेसीबी मालिक से लूट अलवर में जेसीबी मालिक से लूट
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

राजस्थान के अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के बेरे की घाटी में सोमवार देर रात बदमाशों ने जेसीबी मशीन मालिक और उनके ड्राइवर को बंधक बनाकर दो लाख रुपए लूट लिए. वहीं, घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा भी. जिससे ठेकेदार के दोनों पैर टूट गए. बदमाश पैसों के साथ मोबाइल फोन और चांदी की चेन भी लूट कर ले गए.

Advertisement

घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही शिकायत के आधार पर लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि आरिफ खान और बरकत खान बाइक से अपने गांव बेरेबास जा रहे थे. दोनों नगर के पास एसआई ईंट भट्टे से जेसीबी का पेमेंट लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान बेरे की घाटी के पास एक ट्रेलर के आगे 6-7 बदमाश बाइकों पर खड़े थे. बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. ड्राइवर बरकत खान जान बचाकर भाग निकला और परिवार को सूचना दी.

परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश लूट कर फरार हो चुके थे. पीड़ित आरिफ खान ने बताया कि सभी बदमाश बेरे गांव के हैं और उन्होंने उन्हें पहचान लिया है. हमले में आरिफ खान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने आरिफ के पैर तोड़ दिए. पहले उन्हें रामगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से डॉक्टरों ने अलवर रेफर कर दिया.

Advertisement

रामगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल महेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. पीड़ित युवक आरिफ ने बताया कि उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी. लूट के इरादे से बदमाशों ने उन पर हमला किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement