Advertisement

Rajasthan: जमीन विवाद में दलित परिवार पर हमला, सात लोग गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने एक दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जमीन विवाद को लेकर हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लाठी-डंडों से हमला. लाठी-डंडों से हमला.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोहा गांव में रविवार को एक दलित परिवार पर समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से कुछ को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया.

Advertisement

पीड़ित परिवार के मुताबिक, उनका परिवार खेत में सरसों की फसल काटने गया था. तभी आरोपियों ने उनकी 5 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे की नीयत से हमला किया. पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा. हमले में बुजुर्ग व्यक्ति की आंख के पास धारदार हथियार से वार किया गया, जबकि महिलाओं के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई. इस दौरान कविता नाम की महिला का हाथ फैक्चर हो गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, नवविवाहित दुल्हन के सामने उजड़ा सुहाग, सास-ससुर संग पति की मौत

घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई

घायलों को रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक महिला और एक पुरुष को अलवर रेफर कर दिया गया. पीड़ित परिवार ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

देखें वीडियो...

जांच जारी, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी खरीदी गई जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश हो रही थी और जब उन्होंने विरोध किया, तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

नौगांवा थाने के सब इंस्पेक्टर दया चंद मीना ने बताया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में 7 से 8 लोग घायल हैं. पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement