
अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ में नहर में डूबने से मौत हो गई. यह परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात गया था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. दरअसल, एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वो नहर में डूब गया था. इसके बाद एक महिला ने उसे बचा लिया. महिला की चप्पल नहर में ही रह गई. इस पर महिला अपनी चप्पल निकालने के लिए दोबारा नहर में गई. फिर एक के बाद एक परिवार के चार लोग एक दूसरे को बचाने के चक्कर में नहर में उतर गए और सभी डूब गए.
घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात सरकार के मंत्रियों ने मामले की जानकारी राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. गृहमंत्री ने गुजरात सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए कहा है.
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के उछर गांव का परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात के कच्छ में भीमाश्री गांव गया था. वहां सुबह के समय परिवार का एक बच्चा संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गया. इसके बाद महिला ने आवाज लगाकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को बुलाया और बालक को सकुशल बाहर निकाल लिया. बालक को बचाने के दौरान 30 वर्षीय सब्बा पत्नी मौसम की चप्पल पानी में रह गई.
यह भी पढ़ें: छठ की तैयारियां देखने घाट पर गए दो मासूूम नदी में डूबे, लापता बच्चों की खोज जारी
इसके बाद सब्बा चप्पल निकालने लिए पानी में घुस गई. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरी और पानी में डूबने लगी. उसके बाद महिला को बचाने के लिए 19 वर्षीय शब्बीर पुत्र कल्लू नहर में कूद गया, लेकिन शब्बीर भी नहर के पानी में डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिए 45 वर्षीय शेर सिंह पुत्र बाबू नहर में कूदा, लेकिन वो भी पानी में डूब गया.
इस दौरान अपने परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देख 15 साल की अनुजा पुत्री कल्लू भी नहर में कूद गई, लेकिन तैरना नहीं आने के चलते अनुजा भी डूब गई. आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को घटना की जानकारी मिली तो स्थानीय किसान नहर में कूदे और पानी में डूबे लोगों की तलाश करने लगे.
मामले की सूचना लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी. प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से चारों की तलाश कराई तो सभी के शव निकले. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. ग्रामीणों ने बताया कि चारों मृतकों के शव लक्ष्मणगढ़ स्थित उछर गांव पहुच जाएंगे.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा है. ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए गुजरात, पंजाब में क्षेत्र में जाते हैं. भाजपा नेताओं ने मामले की जानकारी राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. इस पर जवाहर सिंह ने गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय से बात करते हुए मृतक परिवार की मदद करने के लिए कहा है.