Advertisement

नहर में गिरी चप्पल निकालने गई महिला, बचाने की कोशिश में एक-एक कर डूबे परिवार के 4 लोग, सभी की दर्दनाक मौत

राजस्थान में अलवर (Alwar) के रहने वाले एक परिवार के साथ गुजरात में बड़ा हादसा हो गया है. नहर में गिरी चप्पल निकालने के चक्कर में परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. यह परिवार कपास के खेत में काम करने गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में चारों की जान चली गई. एक बच्चे का संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरने के बाद एक के बाद एक सभी सदस्य उसे बचाने के चक्कर में नहर में कूदते गए, लेकिन कोई भी वापस नहीं लौट सका.

नहर में डूबने से चार लोगों की मौत. नहर में डूबने से चार लोगों की मौत.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार के चार लोगों की गुजरात के कच्छ में नहर में डूबने से मौत हो गई. यह परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात गया था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. दरअसल, एक बालक का संतुलन बिगड़ने से वो नहर में डूब गया था. इसके बाद एक महिला ने उसे बचा लिया. महिला की चप्पल नहर में ही रह गई. इस पर महिला अपनी चप्पल निकालने के लिए दोबारा नहर में गई. फिर एक के बाद एक परिवार के चार लोग एक दूसरे को बचाने के चक्कर में नहर में उतर गए और सभी डूब गए. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही गुजरात सरकार के मंत्रियों ने मामले की जानकारी राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. गृहमंत्री ने गुजरात सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए कहा है.

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के उछर गांव का परिवार कपास के खेत में काम करने के लिए गुजरात के कच्छ में भीमाश्री गांव गया था. वहां सुबह के समय परिवार का एक बच्चा संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गया. इसके बाद महिला ने आवाज लगाकर खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों को बुलाया और बालक को सकुशल बाहर निकाल लिया. बालक को बचाने के दौरान 30 वर्षीय सब्बा पत्नी मौसम की चप्पल पानी में रह गई.

यह भी पढ़ें: छठ की तैयारियां देखने घाट पर गए दो मासूूम नदी में डूबे, लापता बच्चों की खोज जारी

Advertisement

इसके बाद सब्बा चप्पल निकालने लिए पानी में घुस गई. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरी और पानी में डूबने लगी. उसके बाद महिला को बचाने के लिए 19 वर्षीय शब्बीर पुत्र कल्लू नहर में कूद गया, लेकिन शब्बीर भी नहर के पानी में डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिए 45 वर्षीय शेर सिंह पुत्र बाबू नहर में कूदा, लेकिन वो भी पानी में डूब गया.

इस दौरान अपने परिवार के तीन सदस्यों को पानी में डूबता देख 15 साल की अनुजा पुत्री कल्लू भी नहर में कूद गई, लेकिन तैरना नहीं आने के चलते अनुजा भी डूब गई. आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को घटना की जानकारी मिली तो स्थानीय किसान नहर में कूदे और पानी में डूबे लोगों की तलाश करने लगे.

मामले की सूचना लोगों ने पुलिस व प्रशासन को दी. प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से चारों की तलाश कराई तो सभी के शव निकले. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. ग्रामीणों ने बताया कि चारों मृतकों के शव लक्ष्मणगढ़ स्थित उछर गांव पहुच जाएंगे.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा है. ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए गुजरात, पंजाब में क्षेत्र में जाते हैं. भाजपा नेताओं ने मामले की जानकारी राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को दी. इस पर जवाहर सिंह ने गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय से बात करते हुए मृतक परिवार की मदद करने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement