
राजस्थान के अलवर में पुलिस ने हत्या के मामले में तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अनिल ने शराब के नशे में अपने दोस्तों को गाली दी थी. इस पर दोस्तों ने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
अलवर शहर के सदर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि 27 मार्च को गुलमोहर रेजिडेंसी में चार दोस्तों ने बैठकर पहले शराब पार्टी की. उसके बाद अनिल की दोस्तों से गाली-गलौज हो गई. बस इसी बात को लेकर आरोपियों ने अनिल की पिटाई कर दी. इसके बाद उसे वहीं, छोड़कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: संभल से लेकर अलवर-भोपाल तक... होली और जुमा साथ, शहर-शहर अलर्ट; देखें आज सुबह
आरोपियों से पूछताछ में जुटी है पुलिस
इसकी जानकारी जब अनिल के परिजन को लगी तो उन्होंने सोचा कि वह शराब के नशे में है और सो रहा है. इसलिए उसे नहीं उठाया. सुबह जब परिजनों ने अनिल को उठाया तो वो नहीं उठा. इस पर परिजन अनिल को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करते हुए उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलीप पुत्र किशोरी लाल, सुधांशु पुत्र शिवराम व मोहित उर्फ सचिन के रूप में हुई है. यह तीनों आरोपी तुलेडा गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.