Advertisement

राजस्थान के अलवर में 8 कुत्तों ने युवती पर किया हमला, CCTV में कैद हुई खौफनाक घटना

राजस्थान के अलवर (Alwar) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 8 आवारा कुत्तों ने एक युवती पर हमला कर दिया. युवती घर के बाहर टहल रही थी, तभी कुत्तों ने उसे घेर लिया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवती की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर आ गए और कुत्तों को भगाया. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुत्तों ने किया युवती पर हमला. (Video grab) कुत्तों ने किया युवती पर हमला. (Video grab)
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

राजस्थान के अलवर (Alwar) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 8 आवारा कुत्तों के झुंड ने एक युवती पर हमला कर दिया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंची और कुत्तों को भगाया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. युवती के हाथ, कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों डॉग बाइट के निशान हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना अलवर शहर के वार्ड नंबर 56 की जेके नगर कॉलोनी की है. यहां शाम के समय घर के बाहर वॉक करते समय फोन पर बात कर रही एक युवती पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्ते उसे नोचते रहे. हड़बड़ाहट में युवती जमीन पर गिर गई.

यहां देखें Video

 

इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक कुत्ते उसे घायल कर चुके थे. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक... सोसाइटी के बेसमेंट में महिला पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना

जेके नगर कॉलोनी में रहने वाली नव्या फिजियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई कर रही है. उसने बताया कि वो शाम के समय घर के बाहर वॉक कर रही थी, इसी दौरान 8 से 10 स्ट्रीट डॉग आए और उस पर हमला कर दिया. स्ट्रीट डॉग से बचकर नव्या इधर-उधर भागने लगी, लेकिन कुत्तों ने नव्या पर हमला कर दिया. इस दौरान हड़बड़ी में वो गिर गई. एक महिला ने देखा तो स्कूटी रोककर कुत्तों को भगाया.

Advertisement

बेटी की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन आ गए. इस दौरान लोगों में आपस में बहस भी होने लगी. हमले के दौरान युवती पर 8 से 10 जगह डॉग बाइट के निशान हो गए. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया.

वार्ड नंबर 56 के पार्षद हेतराम यादव ने कहा कि वार्ड में रहने वाली एक महिला टीचर ने स्ट्रीट डॉग को पाल रखा है, वो दिनभर सड़कों पर घूमते हैं और रात को महिला उनको घर में बंद कर देती है. कुत्ते आए दिन कॉलोनी में घूमने वाले बच्चों पर हमला करते हैं. कई बार इस संबंध में नगर निगम को शिकायत दी गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement