Advertisement

राजस्थान: रेप केस में विधायक का भतीजा अरेस्ट, पीड़िता का आरोप- 2 साल किया दुष्कर्म

अलवर जिले की खेडली थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 5 दिन पहले महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई थी. बताया था कि विधायक के भतीजे ने उसके साथ 2 साल तक दुष्कर्म किया. साथ ही उसके अश्लील वीडियो भी बनाए. वो पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी देता है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
संतोष शर्मा
  • अलवर ,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

राजस्थान में अलवर जिले की खेडली थाना पुलिस ने 43 साल की महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी वीरेंद्र ऊर्फ बीरु बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद एसीजीएम कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. महिला ने उसके खिलाफ 5 दिन पहले धमकी देकर 2 साल तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में पुलिस ने 31 जुलाई की रात मामला दर्ज किया था और पीड़िता का मेडिकल कराया था. फिर शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज करवाए थे. 

Advertisement

पीड़िता का कहना है कि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के भतीजे वीरेंद्र ने आंगनबाड़ी और अन्य किसी विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया. उसने परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी थी. बताया कि वीरेंद्र उसके घर आता था और उस पर गंदी नजर रखता था. उसके ब्यूटी पार्लर में घुस आता था और कहता था कि विधायक का भतीजा और उनका पीए भी हूं. आंगनबाड़ी में तुम्हारी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा. 

'डर की वजह से मैंने पति को कुछ नहीं बताया'

पीड़िता के मुताबिक, "एक दिन मेरे पति घर में नहीं थे. इसी दौरान वीरेंद्र घर में घुस आया और अकेला पाकर जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर मुंह दबा दिया और दुष्कर्म किया. साथ ही अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया. इसके बाद धमकी दी कि पति को कुछ बताया तो तुम्हारे बच्चे और पति को जान से मार दूंगा. डर की वजह से मैंने पति को कुछ नहीं बताया".

Advertisement

'दुष्कर्म करता और कहता नौकरी लगवा दूंगा'

पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वो अक्सर घर आने लगा. जब भी वो अकेली होती, वो दुष्कर्म करता और कहता सरकारी नौकरी लगवा दूंगा. इसके बाद उसने ये बात पति को बताई. इसके बाद पति ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए और परिवार को गांव शिफ्ट कर दिया.

'धमकी देता था और अश्लील मैसेज करता था'

इसी बीच पति जब गाड़ी से जा रहा था तो उसने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी. साथ ही झूठे शिकायत दी. इसके बाद पुलिस पति को पकड़कर ले गई. मगर, पति के वाहन में कैमरा लगे होने के कारण पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.  उसके बाद वीरेंद्र कॉल कर धमकी देता था और अश्लील मैसेज करता था. 

इतना ही नहीं पति के साथ मारपीट भी की. जब हम इसकी शिकायत लेकर खेरली पुलिस थाने गए तो हमारी शिकायत नहीं दर्ज की गई. वीरेंद्र कहता था कि थानेदार की पोस्टिंग उसने करवाई है, इसलिए पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती. इस पूरे मामले में कठूमर पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement