Advertisement

हेलमेट लगाकर कार चलाता है ये शख्स, वजह हैरान कर देगी

अलवर जिले के भिवाड़ी में खलील मोहम्मद नाम के शख्स की काफी चर्चा हो रही है. जब वो अपनी कार से सड़क पर निकलता है तो लोगों की नजरें उस पर टिक जाती हैं. हर कोई जानना चाहता है कि वो हेलमेट लगाकर कार क्यों चलाता है. इस अजीबोगरीब घटना के पीछे का सच खुद खलील ने बताया है.

हेलमेट लगाकर कार चलाता शख्स. हेलमेट लगाकर कार चलाता शख्स.
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लोग उस वक्त दंग रह गए जब उन्होंने एक शख्स को हेलमेट लगाकर कार चलाते हुए देखा. इसके बाद उस शख्स ने हेलमेट लगाकर कार चलाने की जो वजह बताई, उससे तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 

दरअसल, खोहरी खुर्द का रहने वाला खलील मोहम्मद 6 मई की रात करीब 3:30 बजे अपने घर जा रहा था. तभी कैपिटल गैलरिया के सामने उसकी गाड़ी के सामने पुलिस वालों ने गाड़ी लगा दी और 2 हजार रुपये की डिमांड की. जब उसने रुपये देने से मना किया तो गाड़ी के कागज मांगे. 

Advertisement

सुबह उसने रसीद देखी तो होश उड़ गए

पीड़ित का कहना है कि कागज दिखाने के बाद एएसआई बत्तू सिंह ने 1000 रुपये का चालान बनाकर रसीद थमा दी. जिसे लेकर वो घर चला गया. मगर, सुबह जब उसने इसे देखा तो होश उड़ गए. वो इस सोच में पड़ गया कि बिना हेलमेट लगाकर कार चलाने की वजह से चालान कैसे किया जा सकता है.

इस पर बुधवार को खलील ने यूआईटी पुलिस थाना के एएसआई बत्तू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी. साथ ही सिविल कोर्ट में भी वाद दायर करने की बात कही. 

'इस घटना के बाद से मुझे बहुत डर लगता है'

उधर, खलील का कहना है कि इस घटना के बाद से वो डरा हुआ है. अब वो कहीं भी गाड़ी से जाता है तो हेलमेट जरूर लगाता है. उसे डर है कहीं फिर भिवाड़ी की सड़कों पर पुलिस न मिल जाए और ऐसा ही चालान न कर दे. इस मामले में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement