Advertisement

MLA के टिकट पर बाप-बेटी में घमासान, पिता का सपोर्ट करने पर बहन ने मारी भाई को चप्पल, Video

मीना कुमारी भी अपने लोगों के साथ जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंची थीं. यहां पर उनका अपने भाई से विवाद हो गया. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें मीना भाई को चप्पल मारती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस विवाद पर पूर्व विधायक जयराम जाटव ने बेटी मीना पर कोई आरोप नहीं लगाया.

परिवार और समर्थकों के साथ मीना कुमारी (Screengrab). परिवार और समर्थकों के साथ मीना कुमारी (Screengrab).
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में टिकट के भाजपा में कार्यकर्ताओं ने हाथ-पैर मारना शुरु कर दिए हैं. अलवर ग्रामीण विधानसभा से पिता और बेटी दोनों ही भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं. पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनकी बेटी मीना कुमारी टिकट की मांग कर रहे हैं.

ऐसे में दोनों के बीच विवाद बना हुआ है. मीना अपने अपने भाई को जयपुर में बीजेपी ऑफिस के बाहर चप्पल से पीटा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. भाई इस बात से नाराज है कि बहन पिता के विरोध में टिकट क्यों मांग रही है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. 

Advertisement
जयराम जाटव और मीना कुमारी (File photo).

दरअसल, जयपुर बीजेपी कार्यालय में अलवर ग्रामीण के पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी मीना जाटव द्वारा अपने भाई को चप्पल से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खबर फैली की पूर्व विधायक जयराम जाटव का अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट फाइनल हो गया. इसके बाद अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भाजपा नेताओं से मिलने जयपुर पहुंचे थे.

देखें वीडियो...

मीना ने भाई को मारी चप्पल

मीना कुमारी भी अपने लोगों के साथ जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंची थीं. यहां पर उनका अपने भाई से विवाद हो गया. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें मीना भाई को चप्पल मारती नजर आ रही हैं. हालांकि, इस विवाद पर पूर्व विधायक जयराम जाटव ने बेटी मीना पर कोई आरोप नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. कोई भी व्यक्ति टिकट मांग सकता है.

Advertisement

देखें वीडियो...

भाई से जान को खतरा: मीना कुमारी

वहीं, पिछले दिनों मीना ने कहा था कि उन्हें भाई से जान का खतरा है. मीना का अपने पिता-भाई से पहले से भी विवाद रहा है. मीना के बेटे ने इलाके में पोस्टर लगाए थे, इस पर मीना के भाई ने भांजे के साथ मारपीट की थी. साथ ही कार चढ़ाने के प्रयास के भी आरोप मीना के भाई पर लगे थे. पिता जयराम जाटव पर मीना कुमारी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.साथ ही कहा है कि पिता ने उनकी करोड़ों की कीमत वाली जमीन हड़प ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement