Advertisement

Alwar: 'ज्ञानवापी हमारा है, हमारा रहेगा, तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे', BJP नेता को सर तन से जुदा की धमकी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल को धमकी दी गई है. लिखा था- ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था, ध्यान रख गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा. पुलिस ने मामाल दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

चारुल अग्रवाल चारुल अग्रवाल
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर फेसबुक पर कमेंट करने पर अलवर की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल को धमकी दी गई है. चारुल के साथ उदयपुर जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी गई है. महिला कार्यकर्ता अलवर के शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टॉवर नंबर 3 में रहती हैं.

सोमवार सुबह 7.45 बजे चारुल अग्रवाल बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं तो खिड़की के पास पत्र मिला. पत्र में उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा है कि 25 सितंबर आखिरी तारीख है. पति जितेंद्र अग्रवाल ने लिफ्ट के पास खिड़की में फंसे लिफाफे को उठाया. इसमें एक पत्र था, जिसे खोलकर पढ़ा तो होश उड़ गए.

Advertisement

चारुल के नाम से धमकी दी गई थी, लिखा था- ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था, ध्यान रख गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा.

इस बारे में बीजेपी नेता चारुल अग्रवाल ने बताया, 'इसमें मेरा नाम लेकर लिखा था कि तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे, उदयपुर जैसी हालत करेंगे, मुझे जान से मारने की धमकी दी, मैंने ज्ञानवापी को लेकर सामान्य पोस्ट डाला था, घर में दो बच्चे और पति हैं, हम लोग यूपी के मुरादाबाद से हैं, 6 साल से अलवर में रह रहे हैं.'

चारुल ने 13 सितम्बर को फेसबुक पर ज्ञानवापी को लेकर पोस्ट डाली थी. इसके बाद 19 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी मिली और 25 सितंबर को आखिरी तारीख बताया गया. उनके पति जितेंद्र अग्रवाल मत्स्य इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करते थे. हाल ही में उन्होंने एक फैक्ट्री डालकर स्टार्टअप शुरू किया है.

Advertisement

चारुल तीन साल से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. वह बीजेपी में 'बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ' अभियान की प्रदेश सह संयोजक हैं. घटना के बाद चारुल अग्रवाल ने एसपी तेजस्विनी गौतम को सूचना देकर सुरक्षा की मांग की. सदर पुलिस सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement