Advertisement

अलवर: सेक्सटॉर्शन गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो और फोटो

राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को डरा-धमकाकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.

अलवर से सेक्सटॉर्शन गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) अलवर से सेक्सटॉर्शन गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

राजस्थान के अलवर की रामगढ़ थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए हैं. जिसमें अश्लील वीडियो व फोटो मिली है. इन्हीं अश्लील वीडियो की मदद से आरोपी आम लोगों को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाते थे और डरा-धमकाकर ठगी करते थे.

डिप्टी एसपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के बगड तिराया थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन साइबर ठगी करने वाले साजिद(25) पुत्र जोरमाल निवासी मोरका बास खुंटटा कला व आमिर (20) पुत्र नसर खान निवासी पाडका खोह डीग को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 5 एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, OTP धोखाधड़ी के बाद देश भर से 18 ठग गिरफ्तार, वैज्ञानिक को भी नहीं छोड़ा

पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरका बास खूंटटा कला गांव में दो आरोपी पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल फोन से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.  इस सूचना पर थानाधिकारी ने थाने स्तर पर टीम का गठन किया. उसके बाद साइबर फ्रॉड इलाके में दबिश दी गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल दोनों के अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. ये लोग सेक्सटॉर्शन की मदद से लोगों को अपना शिकार बनाते थे.  डिप्टी एसपी का कहना है कि नए कानून के मुताबिक ठगी करने वाले आरोपियों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement