
राजस्थान के अलवर में मंगलवार को मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. जबकि, 22 मजदूर घायल हो गए. 22 में से कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना कठूमर उपखंड क्षेत्र के खेड़ली थाना क्षेत्र की है. यहां मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दातिया गांव में अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से मोहन देई और गंगा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी मजदूर भी ट्रैक्टर के नीचे दब गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी
गांव वालों की मदद से पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों को निकाला. 108 एंबुलेंस और अन्य गाड़ियों के जरिए 22 घायल मजदूरों को खेड़ली अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उनका प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि जल्द ही ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर को ढूंढ लिया जाएगा. ड्राइवर की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है. वह तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्रॉली को चला रहा था.