Advertisement

अलवर: पानी भरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों के साथ चली गोलियां, 18 घायल और एक को लगी गोली

अलवर के खेडली पिचनोत गांव में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया. फायरिंग और लाठी-डंडों से 18 लोग घायल हो गए, जबकि भगवान सहाय नाम के व्यक्ति को गोली लग गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

खूनी संघर्ष में 18 लोग गंभीर रूप से हुए घायल खूनी संघर्ष में 18 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र के खेडली पिचनोत गांव में पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई, जिसमें 18 लोग घायल हो गए. गोली लगने से भगवान सहाय नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

यह घटना तब हुई जब महावीर सिंह का परिवार कुंभ स्नान से लौटकर गांव आया और सरकारी नल से पानी न भरने देने की शिकायत भगवान सहाय के परिवार से की. इसके बाद विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों तरफ से धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया.

पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.  कुछ घायलों का इलाज मालाखेड़ा में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को अलवर रैफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मालाखेड़ा थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है. फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement