Advertisement

राजस्थान के सरिस्का में बाघों की जबरदस्त साइटिंग, पर्यटकों में खुशी की लहर

राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों के शानदार दर्शन हो रहे हैं, जिससे पर्यटकों में खुशी की लहर है. खासतौर पर युवराज ST-21 और बाघिन ST-9 को सफारी के दौरान करीब से देखने का मौका मिला. पर्यटकों ने इन पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, सरिस्का में ग्रामीणों के विस्थापन की प्रक्रिया जारी है.

 सरिस्का की खूबसूरती. सरिस्का की खूबसूरती.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों की शानदार साईटिंग हो रही है. बीते दो दिनों के दौरान यहां पर्यटकों को बाघों के अद्भुत नज़ारे देखने को मिले. सबसे खास बात यह रही कि सरिस्का के लोकप्रिय बाघ युवराज ST-21 पर्यटकों की गाड़ी के आसपास चहल-कदमी करता नजर आया, जिसे देखकर सैलानी बेहद रोमांचित हो उठे. इसके अलावा बाघिन ST-9 सहित कुल छह बाघों को पर्यटकों ने अपनी सफारी के दौरान देखा और उनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

बढ़ रही है सरिस्का में बाघों की संख्या

सरिस्का में बाघों की आबादी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है. सर्दी के मौसम में आमतौर पर बाघ धूप सेंकने के लिए बाहर निकलते हैं, जिससे सैलानियों को उन्हें देखने का अच्छा मौका मिल जाता है. सोमवार को सफारी के दौरान बाघ युवराज ST-21 और बाघिन ST-9 की बार-बार झलक मिली, जिससे पर्यटकों में उत्साह बढ़ गया. सफारी के दौरान बाघों को करीब से देखने का मौका पाकर देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटक बेहद उत्साहित दिखे.

ये भी पढ़ें- आक्रामक हो रहा सरिस्का का टाइगर... फॉरेस्ट टीम पर अटैक, 3 ग्रामीणों को भी कर चुका घायल

सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाघों की तस्वीरें

पर्यटकों ने अपने कैमरों में इन शानदार पलों को कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे सरिस्का की खूबसूरती और यहां की वन्यजीव विविधता की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में बाघों को सड़कों पर आराम से घूमते और सफारी गाड़ियों के पास आते-जाते देखा जा सकता है.

Advertisement

देखें वीडियो...

ग्रामीणों का विस्थापन जारी, मानव हस्तक्षेप बना खतरा

सरिस्का टाइगर रिजर्व में अब भी कई गांव बसे हुए हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं. मानव दखल के कारण बाघों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा को खतरा बना रहता है. वन विभाग द्वारा सरिस्का के अंदरूनी इलाकों से ग्रामीणों को तिजारा क्षेत्र में विस्थापित किया जा रहा है, जिससे बाघों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण बनाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement