Advertisement

'कन्हैयालाल के हत्यारों को NIA ने पकड़ा, गहलोत करते हैं वोट बैंक पॉलिटिक्स', उदयपुर की रैली में बोले शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी उदयपुर की रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते.

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह
जयकिशन शर्मा
  • उदयपुर,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पिछले साल हुई कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा उठाया और कहा कि आखिर क्यों उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई? शाह ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को एनआईए ने पकड़ा, गहलोत वोट बैंक की राजनीति करते हैं. 

अमित शाह ने कहा,'मेवाड़ की ये भूमि त्याग, बलिदान और भक्ति की भूमि है. मैं इस पवित्र भूमि से गहलोत जी को कहना चाहता हूँ कि 2023 में राजस्थान भाजपा विजय के सारे रिकार्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है. आज की इस सभा का नजारा बता रहा है कि 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा दोनों चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय निश्चित है. गहलोत जी इधर-उधर घूम रहे हैं कोई उन्हें इस जनसभा का वीडियो दिखा दे तो उन्हें भी मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है.'

Advertisement

कन्हैया लाल हत्याकांड का किया जिक्र

अमित शाह ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं. गहलोत हत्यारों को तो पकड़ना भी नही चाहती थी, एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई. मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते. यही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है.'

आर्टिकल 370 का किया जिक्र

कश्मीर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उरी और पुलवामा में पाकिस्तान ने गलती कर दी थी. 10 ही दिन में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खात्मा करने का काम मोदी सरकार ने किया. इस दौरान शाह ने लोगों से पूछा, 'क्या 370 हटनी चाहिए थी  कि नहीं? शाह ने कहा कि सारा विपक्ष मिलकर धारा 370 को वापस लाना चाहता है. राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाओ वरना खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन 370 हटाने के बाद किसी के कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई.'

Advertisement

गहलोत पर हमला

शाह ने कहा, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना मतलब इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं. कोई इस सभा का वीडियो उन्हें भेज दे, असलियत पता चल जाएगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गहलोत का लक्ष्य अपने बेटे वैभव को सीएम बनाने का है.10 साल यूपीए सरकार चली. आदिवासियों बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 90 स्कूल थे. भाजपा ने 500 से ज्यादा स्कूल बना दिए. जनजाति मंत्रालय का बजट पहले एक हजार करोड़ था, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बढ़ाकर 15 हजार करोड़ कर दिया. अटल बिहारी वाजपेयी ने ही जनजाति मंत्रालय बनाया और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैंरो सिंह शेखावत ने आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाया.'

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी-7 समिट में गए तो कोई उनके ऑटोग्राफ लेने में लगा था, कोई उनके पैर छू रहा है. विश्व में मिल रहा यह सम्मान मोदी या भाजपा का नहीं, मेवाड़, राजस्थान और देश की 130 कराेड़ की आबादी का सम्मान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement