Advertisement

राजस्थान : बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों ने की बेरहमी से पिटाई, हुई महिला की मौत

राजस्थान में ससुराल वालों की पिटाई से महिला को मौत हो गई. कारण भी बहुत हैरान करने वाला है. दरअसल, महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया और दोनों ही बेटियां थीं. इसके पति सहित सास और ससुर महिला के साथ अत्याचार करने लगे. साथ ही महिला के साथ मारपीट करते थे. पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

स्वराज कंवर (फाइल फोटो), पुलिस थाना- भीम स्वराज कंवर (फाइल फोटो), पुलिस थाना- भीम
देवी सिंह खरवड़
  • राजसमंद,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राजस्थान के राजसमंद में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. दहेज के लिए और बेटी पैदा होने नाराज होकर पति और सास-ससुर ने महिला को इतना मारा-पीटा कि महिला की जान ही चली गई. इसके बाद महिला के परिजनों ने थाने में ससुराल वालों को खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मामला भीम थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में चित्तौड़ के बेगूं के रहने वाले राजेंद्र सिंह की बेटी स्वराज कंवर का विवाह भीम के रहने वाले जितेंद्र सिंह भल्ला से हुआ था. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था. फिर स्वराज कंवर को जितेंद्र से दो बेटियां हुईं.

Advertisement

इस कारण से पति, सास और ससुर स्वराज को परेशान करने लगे. साथ ही दहेज के लिए भी परेशान करने लगे. ऐसा करीब चार महीने तक चलता रहा. इस दौरान स्वराज के साथ पति जितेंद्र मारपीट की भी करने लगा.

पिता बेटियों को नहीं देता था खाना

महिला के परिजनों का आरोप है कि जितेंद्र बार-बार दूसरी शादी करने का धमकी देता और दहेज की मांग करता रहता था. इस सबसे स्वराज बीमार रहने लगी थी. एक दिन जितेंद्र ने दोनों बेटियों को खाना तक नहीं दिया.  

सास ने कुकर से पीटा

वहीं, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्वराज की सास ने उसे कुकर से पीट दिया था. इससे उसका सिर फट गया और इलाज घर पर ही रखकर किया गया. फिर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद स्वराज को पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान स्वराज ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

पीड़ित पक्ष का ये भी आरोप है कि उसका पति नर्सिंगकर्मी है. उसे बचाने के लिए नर्सिंग संगठन सहयोग कर रहे हैं. फिलहाल, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement