Advertisement

बेटी की love Marriage से खफा था परिवार, दामाद को प्यार से कार में बिठाया और हाइवे पर काट दी नाक

राजस्थान के पाली में बेटी के लव मैरिज करने से खफा उसके परिवार ने दामाद की नाक काट दी. यह घटना पाली-जोधपुर हाइवे पर हुई थी. पुलिस के मुताबिक दोनों के लव मैरिज करने के बाद परिजनों ने उन्हें कार में बैठाया और हाइवे पर ले जाकर दामाद की पिटाई शुरू कर दी और फिर नाक काटकर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • पाली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

राजस्थान के पाली-जोधपुर हाइवे पर हैरान कर देने वाली घटना हुई है. एक लड़की द्वारा लव मैरिज किए जाने पर उसके परिजनों ने उसके पति की नाक काट दी और फिर उसकी पिटाई भी कर दी.

पुलिस ने बताया कि युवती के लव मैरिज करने से उसका परिवार नाराज था जिसके बाद उन्होंने उसके पति को पीटा और फिर उसकी नाक काट दी. पुलिस के मुताबिक महिला का परिवार नए जोड़े को अपनी कार में ले गया और झंवर गांव के पास ले जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि युवक (लड़की के पति) ने अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित किया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पाली के ट्रांसपोर्ट नगर की थाना प्रभारी अनिता रानी ने बताया कि महिला के दो भाइयों सुनील और दिनेश समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चेलराम टाक (23) और उसकी पत्नी पाली के इंदिरा नगर में किराए के मकान में रहते थे. पुलिस ने बताया कि यह जोड़ा जोधपुर के झंवर गांव का रहने वाला था और एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. इस साल मार्च में उन्होंने शादी कर ली थी.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात महिला के परिजन पाली स्थित उनके घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें अब इस शादी पर कोई आपत्ति नहीं है, महिला के परिजन दोनों को एक कार में ले गए और जोधपुर ले जाते समय उन्होंने चलती कार में चेलराम की पिटाई शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि जोधपुर के झंवर गांव के पास, उन्होंने कथित तौर पर कार रोकी, उसकी फिर से पिटाई की और उसकी नाक काट दी. आरोपियों ने दामाद को वहीं छोड़ दिया और अपनी बेटी को साथ लेकर चले गए. पुलिस ने कहा कि बाद में उस व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया, जिसके बाद उसे जोधपुर के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement