Advertisement

‘अंजू पाकिस्तान में खुश है, तो सीमा क्यों नहीं, इसलिए दे रहे फिल्म में काम...,' बोले अमित जानी

जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के अमित जानी ने ग्रेटर नोएडा पहुंच सीमा हैदर से मुलाकात की थी. टीम ने सीमा का ऑडिशन भी लिया था. इसके बाद कहा गया कि सीमा फिल्म ‘A Tailor Murder Story’ में RAW एजेंट का किरदार निभाती दिखेगी. जानी फायरफॉक्स के मालिक अमित जानी ने बातचीत में बताया कि वे क्यों सीमा को काम देने जा रहे हैं.

सीमा हैदर को फिल्म में मिला काम. सीमा हैदर को फिल्म में मिला काम.
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

राजस्थान में उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर  ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ (A tailor Murder story) फिल्म बन रही है. ये फिल्म कहानी से इतर एक और वजह से इन दिनों चर्चा में है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को भी इस फिल्म में रोल ऑफर हुआ है. बता दें कि सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन के पास अवैध रूप से चार बच्चों को लेकर भारत आ गई थी.

Advertisement

‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ फिल्म के निर्माता का कहना है कि जब भारत से गई अंजू पाकिस्तान में खुश है तो सीमा यहां क्यों नहीं खुश रह सकती. इसलिए उसे काम दे रहे हैं. सीमा को अंडरकवर एजेंट का रोल ऑफर किया गया है.

बीते साल 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) में टेलर कन्हैलायाल साहू की रियाज अत्तारी और मोहम्मद गौस ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. उदयपुर के इस बर्बर हत्याकांड (Murder case) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. अब इस वारदात को 1 साल से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन यह मामला एक बार सुर्खियों में है.

यह भी पढ़ेंः लाइट, कैमरा, एक्शन... RAW एजेंट बनेंगीं सीमा हैदर! घर पर हुआ ऑडिशन

इस घटना पर फिल्म ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ बन रही है, जिसे फायर फॉक्स प्रोडक्शन के अमित जानी तैयार कर रहे हैं. अजमेर फाइल्स (Ajmer Files) हो या ए टेलर मर्डर स्टोरी, विधानसभा चुनाव के दौरान ही फिल्म लॉन्चिंग को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं, साथ ही इस मूवी के फिल्मांकन को लेकर भी है सवाल हैं.

Advertisement

राजस्थान तक से खास बातचीत में फिल्म निर्माता अमित जानी ने कहा कि यह मूवी नवंबर में आ जाएगी. इससे पहले अक्टूबर में इसका ट्रेलर आ रहा है. इस निर्मम हत्याकांड के बारे में पूरे देश को पता चलना चाहिए कि कैसे हमारा सिस्टम आंख मूंद लेता है.

उन्होंने कहा कि फिल्म कन्हैलालाल साहू के हत्याकांड पर आधारित है. इस फिल्म के पीछे सियासत नहीं है. सत्य आधारित घटना पर फिल्म बनाने में सालभर तो लगता ही है. इसके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी, फिर स्क्रीनप्ले और फिर डायलॉग लिखा.

'पूरे मामले को समझकर ही पटकथा लिखी है'

अमित जानी ने कहा कि कन्हैलायाल हत्याकांड जैसे मामला देश भूल जाए, लेकिन फिल्मकारों का काम है कि समाज का आईना बनें. ऐसी घटना को बताया जाए. साथ ही यह बताया जाए कि इसे राजस्थान या उदयपुर को ही क्यों चुना गया. हमने इसके लिए एनआईए की चार्जशीट पढ़ी है. ट्रायल केस में हम छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं. हमने उसे समझते हुए ही पटकथा लिखी है.

यहां देखें Video

 

'सचिन के घर में आर्थिक संकट है, तो सोचा मदद करनी चाहिए, इसलिए सीमा को दिया काम'

मूवी के दौरान ही सीमा हैदर को मूवी का ऑफर दिया. क्या सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में अमित जानी ने कहा कि स्क्रिप्ट, डायलॉग के बाद अब मौका है कास्टिंग का. जल्द ही हमें मूवी रिलीज कर देनी है. सीमा हैदर को लेकर हमने सुना कि सचिन के घर में परेशानी है, आर्थिक संकट है. कहा गया कि अंजू तो पाकिस्तान में खुश है और सीमा हैदर भारत आकर परेशान है. फिर हमने सोचा कि सीमा हैदर की मदद करनी चाहिए.

Advertisement

'सीमा को टीवी पर देखा तो ऑफर किया रोल'

अमित जानी ने कहा कि हमने सोचा कि क्राउड फंडिंग करें, लेकिन मुझे लगा कि ऐसे तो कहा जाएगा कि हालात ऐसे भारत में कि चंदा करना पड़ रहा है. फिर मैंने एक दिन सीमा हैदर को टीवी पर देखा कि उसने कहा कि मुझे फिल्मों में जाना है. मैंने उसे देखा तो लगा कि ये तो मेरे फिल्म का कैरेक्टर है. हमारी पटकथा में एक अंडरकवर एजेंट है, जो पाकिस्तान में भारत के लिए काम कर रही है.

'मौका लगेगा तो मणिपुर की भी बात करेंगे'

अमित जानी ने कहा कि हमने सीमा से कहा कि यह तुम्हारा रोल है. हमें पैसा तो देना ही है और ये पैसा तुम्हें भी चला जाएगा. अमित जानी ने कहा कि कोई फिल्म अगले दिन नहीं बनती. अगर मौका लगेगा कभी तो मणिपुर की भी बात करेंगे. जो लोग कह रहे हैं कि फिल्म कब बनेगी तो मैं कहना चाहता हूं कि ये लोग तो तब भी चिल्लाएंगे कि इसे ऐसे नहीं वैसे दिखाना चाहिए था. जिन्हें चिल्लाना वो चिल्लाएंगे.

(रिपोर्टः गौरव द्विवेदी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement