Advertisement

अंजू ने मांगा तलाक, अरविंद ने किया इनकार, नसरुल्लाह बोला- अगर वो प्रेग्नेंट होती...

अंजू उर्फ फातिमा पाकिस्तान से भारत आने के बाद बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रही है. बच्चे इस समय मां के साथ दिल्ली में किराए के मकान में रह रहे हैं. इस बीच अब ये बात सामने आई है कि अंजू ने अरविंद से तलाक मांगा है. इसके लिए न्यायालय की शरण ली है.

अंजू और नसरुल्लाह. (फाइल फोटो) अंजू और नसरुल्लाह. (फाइल फोटो)
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

अंजू उर्फ फातिमा पाकिस्तान से भारत आने के बाद बच्चों के साथ छुट्टियां बिता रही है. इसके साथ ही उसने पति अरविंद से तलाक मांगा है. मगर, अरविंद ने तलाक के दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया है. इस बात को लेकर पाकिस्तान में बैठा अंजू का पति नसरुल्ला भी परेशान है. वो भारत आने की तैयारी कर रहा है. 

Advertisement

दरअसल, राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी नसरुल्ला के पास पाकिस्तान गई थी. इसके साथ ही वो सुर्खियों में आई. भारत-पाकिस्तान में लगातार चर्चा में बनी हुई है. पाकिस्तान में नसरुल्ला से निकाह और धर्म परिवर्तन किया. करीब 5 महीने तक वो पाकिस्तान में रही.

इस समय अंजू के साथ दिल्ली में रह रहे हैं बच्चे

उसके बाद कहा कि बच्चों के लिए भारत आना चाहती है और भारत आई. इस दौरान शुरुआत में वो मीडिया से बचती दिखी. मगर, बाद में खुलकर सामने आई और सवालों के जवाब दिए. इसके बाद उसने अपने बच्चों से मुलाकात की और खुश नजर आई. दोनों बच्चे इस समय मां के साथ दिल्ली में किराए के मकान में रह रहे हैं. 

'उनकी खुशी के लिए सब कुछ कर रही हूं'

Advertisement

इस बीच अब ये बात सामने आई है कि अंजू ने अरविंद से तलाक मांगा है. इसके लिए न्यायालय में तलाक फाइल किया है. अरविंद ने अभी दस्तावेजों पर साइन करने से मना कर दिया है. इसके साथ ही महिला ने अपने पति अरविंद के साथ रहने से मना कर दिया है. उसका कहना है कि अपना पक्ष मजबूती से रखूंगी. बच्चों के साथ रहूंगी. उनकी खुशी के लिए सब कुछ कर रही हूं.

'हमेशा फिक्र रहती है, वो अकेली पड़ गई'

उधर, महिला का दूसरा पति नसरुल्ला पाकिस्तान में काफी परेशान है. उसने आजतक से खास बातचीत में कहा, जब अंजू-अरविंद के साथ नहीं रहना चाहती तो वो तलाक क्यों नहीं दे रहा है. वो भारत आने की तैयारी कर रहा है. 2 महीने में भारत आएगा.

इसके लिए एक-दो दिन में वो दूतावास में अप्लाई करेगा. सोशल मीडिया पर चल रहे एक झूठ से पर्दा उठाते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू प्रेग्नेंट नहीं है. अगर वो प्रेग्नेंट होती तो पाकिस्तान से नहीं भेजता. हमेशा उसकी फिक्र रहती है. वो हिंदुस्तान में अकेली पड़ गई है. 

15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है अंजू का

बताते चलें कि अंजू और अरविंद के दो बच्चे हैं. इसमें 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है. अंजू ने जब नसरुल्लाह से निकाह किया तो अरविंद ने दोनों के खिलाफ अलवर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसका कहना था कि बिना तलाक के अंजू ने दूसरी शादी की है. 

Advertisement

पाकिस्तान से आने के बाद अंजू लगातार ये कह रही है उसने केवल बच्चों की खातिर अरविंद से मुलाकात की है. दोनों के बीच जो भी बात हुई है वो बच्चों को लेकर ही हुई है. अरविंद का भी कहा कि उसके और अंजू के बीच सिर्फ बच्चों को लेकर बातचीत हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement