Advertisement

पाकिस्तान से आई अंजू ने बच्चों संग शेयर की तस्वीर, कहा- नसरुल्लाह आएंगे, अरविंद से तलाक पर ये बोली

भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी. वहां अंजू और नसरुल्लाह ने शादी कर ली. पांच महीने बाद अंजू भारत लौटी. अंजू ने कहा, दोनों बच्चे मेरे पास हैं. उनके साथ समय बिता रही हूं. बच्चे खुश हैं. लंबे समय से मैं बच्चों के पास आने का प्रयास कर रही थी.

बच्चों के साथ समय बिता रही अंजू. बच्चों के साथ समय बिता रही अंजू.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

बच्चों के लिए पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू को उसके बच्चे मिल चुके हैं. अंजू उनके साथ समय बिता रही है. जैसे ही बेटा उसके पास आया, अंजू ने उसे गले लगाया. मां को पाकर दोनों बच्चे बेहद खुश हैं. अंजू भी बच्चों के साथ शॉपिंग कर रही है और घूम रही है. अंजू ने कहा कि वो नौकरी की तलाश कर रही है. अभी वो दिल्ली में किराए के मकान में रह रही है.

Advertisement

भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी. वहां अंजू और नसरुल्लाह ने शादी कर ली. पांच महीने बाद अंजू भारत लौटी. सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की. इसके बाद वो लगातार मीडिया से बचती हुई दिखाई दी. 

'मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ'

आज तक से खास बातचीत में अंजू ने कहा, दोनों बच्चे मेरे पास हैं. उनके साथ समय बिता रही हूं. बच्चे खुश हैं. लंबे समय से मैं बच्चों के पास आने का प्रयास कर रही थी. मुझे लगा था कि बच्चे किस तरह रिएक्ट करेंगे. मगर, ऐसा कुछ नहीं हुआ. बच्चों के साथ अच्छा समय गुजर रहा है. लंबे समय बाद सुकून मिल रहा है. 

'वहां ज्यादा समय तक बैठने का काम था'

उन्होंने कहा कि वो अभी दिल्ली में एक किराए के मकान में रह रही है. भिवाड़ी में पुरानी नौकरी से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. वहां ज्यादा समय तक बैठने का काम था. वो अब नई नौकरी की तलाश कर रही है. नौकरी मिलने के बाद नसरुल्लाह भारत आएंगे. नसरुल्ला ने भारत आने के लिए वहां प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

'इसलिए भिवाड़ी जाना पड़ेगा'

अंजू ने कहा कि नसरुल्लाह ने उनको पाकिस्तान घुमाया था. वो भी नसरुल्लाह को हिंदुस्तान में घूमना चाहती है. अरविंद के साथ तलाक के मुद्दे पर कहा कि अभी वो बच्चों के साथ समय बिताने में व्यस्त है. आगे की प्रक्रिया भी की जाएगी. अंजू ने कहा कि उनके सभी दस्तावेज भिवाड़ी के पते पर हैं. इसलिए भिवाड़ी उनको जाना पड़ेगा. मगर, अभी वो अपना पूरा समय केवल अपने बच्चों को देना चाहती है. 

'मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं'

अंजू ने कहा, मीडिया ने मुझे विलेन बना दिया. खबरों के चलते मेरे माता-पिता और बच्चे मुझे गलत समझने लगे. मगर, जिस तरह से मेरे बच्चों ने मुझे अपनाया है. मेरे माता-पिता भी मुझसे बात करेंगे और मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं. कई बार माता-पिता से बात करने का प्रयास किया. बात हुई लेकिन उन्होंने ठीक से रिस्पांस नहीं किया.

अंजू ने शेयर की बच्चों की फोटो

अंजू ने अपने बेटे के साथ फोटो और वीडियो स्टेटस पर लगाए हैं. इस दौरान अंजू व उसका बेटा खुश नजर आ रहा है. वीडियो में अंजू अपने बेटे के साथ घूमती हुई दिख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement