Advertisement

'Miss You Jassu' पाक पहुंची अंजू को सता रही बच्चों की याद, बेटे के साथ वाली वीडियो की शेयर

अंजू सोशल मीडिया पर बैक-टू-बैक वीडियो अपलोड कर रही है. इनमें उसका भारत प्रेम और अपने बच्चों के लिए उसका प्यार दिखाई दे रहा है. 'ये मेरा इंडिया' गाने पर वीडियो अपलोड करने के बाद अब अंजू ने बेटे के साथ की वीडियो अपलोड की है.

अंजू को याद बेटे की याद, शेयर किया वीडियो (Screengrab). अंजू को याद बेटे की याद, शेयर किया वीडियो (Screengrab).
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

भारत की अंजू पाकिस्तान में जाकर फातिमा बन चुकी है. चकाचौंद भरी जिंदगी के बीच अब अंजू बच्चों की याद में रो रही है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अंजू ने शुक्रवार को बेटे के साथ की एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने रोते हुए की इमोजी लगाई हुई है. साथ ही वीडियो पर 'Miss You Jassu' लिखा हुआ है. अंजू पहले भी कई बार पाकिस्तान में दिए इंटरव्यू के दौरान अपने बच्चों को याद करके भावुक हो चुकी है. वह कह चुकी है कि मैं अपने बच्चों के लिए भारत आऊंगी.

Advertisement

पाकिस्तान के नसरुल्ला के प्यार में पागल हुई भिवाड़ी की अंजू ने 15 अगस्त को 'ये मेरा इंडिया गाने' पर रील बनाई और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब अंजू ने अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर की है.

अंजू ने वीडियो पर Miss You Jassu लिखा है और रोते हुए का इमोजी लगा रखा है. बताया गया है कि यह वीडियो उस समया का है जब अंजू भिवाड़ी में रहा करती थी. वीडियो में अंजू बेटे के साथ घूमती हुई नजर आ रही है. बेटा अंजू का हाथ पकड़े हुए है. अंजू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो...

'ये मेरा इंडिया' गाने पर बनाई थी रील

इसके पहले अंजू का वीडियो सामने आया, जिसमें वह ये मेरा इंडिया गाने पर डांस करती नजर आ रही थी. भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर वीडियो-रील अपलोड किया गया था. 14 अगस्त से पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस होता है. इस मौके पर अंजू कई लोगों के साथ पाकिस्तान में जश्न मानती और केक काटती नजर आई थी. इसके बाद पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा कि वो भारत की बेटी है. भारत में उसका जन्म हुआ है, वो भारत जाएगी. पाकिस्तान अच्छा और खूबसूरत है तो भारत भी उसे पसंद है, वो भी खूबसूरत है.

Advertisement

अंजू और नसरुल्ला ने मीडिया से बनाई दूरी

बताया जा रहा है कि अंजू का वीजा बढ़ चुका है. हालांकि वीजा कितने समय के लिए एक्सटेंड हुआ, अभी तक सरकारी दस्तावेज नहीं सामने आया है. अंजू और अरविंद के कई वीडियो सामने आए. इसके बाद वर्षों से चल रही अंजू की पाकिस्तान जाने की प्लानिंग का खुलासा हो गया. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. अब ऐसे में पाकिस्तान में मौजूद अंजू और नसरुल्ला ने मीडिया से दूरी बना ली है.

काफी समय बाद सामने आया अंजू का वीडियो

काफी समय बाद अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अंजू देशभक्ति गीत 'यह दुनिया एक दुल्हन' पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अंजू की चर्चा होने लगी है. जब इस संबंध में नसरुल्ला से संपर्क किया गया तो नसरुल्ला ने कुछ भी बात करने से मना कर दिया. पुलिस में सुरक्षा एजेंसी कर रही है जांच पड़ताल इस पूरे मामले में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है. भिवाड़ी पुलिस की तरफ से भी कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस व सुरक्षा एजेंसी आखिर क्यों चुप हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement