इंडियाज गॉट लैटेंट शो के दौरान अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में आईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा के आधिकारिक प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने जयपुर में होने वाले आईफा शो के आधिकारिक प्रचारकों की सूची से अपूर्वा मुखीजा का नाम हटाया गया है. यह कदम समय रैना के इंडिया गॉट लैटेंट शो के दौरान माता पिता पर अपूर्वा द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर मचे बवाल के बाद उठाया गया है.
अब वह अधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं.' राजस्थान की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में भी इसकी पुष्टि की गई है.
इंडियाज गॉट लैटेंट शो के दौरान अपूर्वा द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद करणी सेना ने उदयपुर में अपूर्वा की शूटिंग को बाधित करने की धमकी दी थी. बता दें कि आईफा समारोह जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन आईफा द्वारा राजस्थान पर्यटन मंत्रालय की मदद से किया जा रहा है, जिसके लिए अपूर्वा को पहले प्रचारक नियुक्त किया गया था.
देव अंकुर