Advertisement

'तू अब शांति से नहीं रह पाएगा...', DSP को बीजेपी सांसद बालकनाथ की धमकी, बताया वर्दी वाला गुंडा

BJP सांसद बालकनाथ ने बहरोड़ डीएसपी आनंद राव को वर्दी वाला गुंडा करार देते हुए कहा, '9 महीने बाद राजस्थान में सरकार बदल जाएगी और उनकी सरकार सत्ता में आएगी, तब बताऊंगा तुझे...' यही नहीं, सांसद ने पुलिस अधिकारी को स्थानीय विधायक का चमचा तक कह दिया.

सांसद ने DSP को बताया वर्दी वाला गुंडा. सांसद ने DSP को बताया वर्दी वाला गुंडा.
संतोष शर्मा
  • अलवर,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

Rajasthan News: अलवर जिले के बहरोड़ में पुलिस की कार्यशैली से नाराज स्थानीय सांसद बालकनाथ और बहरोड़ डीएसपी आनंद राव के बीच जमकर तीखी नोक-झोंक हुई. इस दौरान बालकनाथ के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. इससे बीजेपी सांसद उग्र हो गए और पुलिस अधिकारी को वर्दी वाला गुंडा करार दिया. साथ ही कहा कि डीएसपी स्थानीय विधायक की चमचागिरी में लगा रहता है. विधायक के इशारे पर ही डीएसपी निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.

Advertisement

दरअसल, बीती 5 जनवरी को बहरोड़ में गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग हुई थी. इस मामले का आरोपी रामफल गुर्जर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और सांसद बालकनाथ के साथ एक कार्यक्रम में मंच पर नजर आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी रामफल गुर्जर के साथ दिखने वाले कांग्रेस और बीजेपी के चार नेताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इसी के चलते दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया और दबाव बनाकर चारों को छुड़ा लिया. इसी मामले में सांसद बालकनाथ भी थाने जा पहुंचे और धक्का मुक्की हुई तो उन्होंने डीएसपी को धमका दिया.  

इस घटना के बाद महंत बालकनाथ के नेतृत्व में बहरोड़ डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. बहरोड़ कांग्रेस सहित कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग पुलिस के खिलाफ थाने में जमा हो गए और पुलिस की कार्यशैली के विरोध में विरोध प्रदर्शन करने लगे. 

Advertisement

सांसद और डीएसपी के बीच नोक-झोंक

सांसद बालकनाथ और बहरोड़ DSP आनंद राव के बीच हुई नोकझोंक आज भी चर्चा का विषय बनी हुई है. बहस के दौरान डीएसपी ने सांसद से कहा, 'आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते.' इसके बाद सांसद बालक नाथ उग्र हो गये.

BJP सांसद ने बहरोड़ DSP को वर्दी वाला गुंडा करार देते हुए कहा, 9 महीने बाद राजस्थान में सरकार बदल जाएगी और उनकी सरकार सत्ता में आएगी, तब बताएंगे. सांसद ने कहा कि आप किस तरीके से लोगों को पर अत्याचार कर रहे हो और पुलिस अवैध वसूली समेत लोगों को धमकाने का काम कर रही है. इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

इस जन्म में ही नहीं, तो अगले जन्म

सांसद ने डीएसपी को कहा, आज आपने जो बदसलूकी करने और धमकाने की गलती की है, इसका खामियाजा आपको जिंदगी भर भुगतना पड़ेगा. सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस पुलिस अधिकारी को इस जन्म में ही नहीं तो अगले जन्म में भी बदसलूकी करने का अंजाम भुगतना पड़ेगा.

विधायक का चमचा

सांसद बालकनाथ बोले कि डीएसपी आनंद राव तो बहरोड़ विधायक (बलजीत यादव ) का चमचा है. सांसद ने कहा रोहतक कोर्ट ने विधायक बलजीत को गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. 24 जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा. विधायक की जल्द गिरफ्तारी होगी और उन्हें मानहानि मामले में कोर्ट में सजा दिलवाकर रहूंगा.
  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement