Advertisement

Rajasthan: बजरी से भरे डंपर पर तकरार, आपस में उलझे महिला एसडीएम और थाना प्रभारी

बजरी से भरे डंपर को बिना जांच के जाने देने का आरोप महिला एसडीएम ने एसएचओ पर लगाया. जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. महिला एसडीएम ने कलेक्टर को मामले की जानकारी दी और थाना प्रभारी की शिकायत की.

बिगोद थाना प्रभारी और महिला एसडीएम बिगोद थाना प्रभारी और महिला एसडीएम
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • बिगोद थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर
  • महिला एसडीएम का नाम है नेहा छिपा

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे डंपर को बिना जांच के जाने का आरोप महिला एसडीएम ने थाना प्रभारी पर लगाया. थाना प्रभारी ने किसी भी डंपर के नहीं निकलने की बात कही. इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई. महिला एसडीएम ने कलेक्टर को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. 

Advertisement

हुआ यूं की, राजस्व मंत्री रामलाल जाट की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रोबेशन अधिकारी और मांडलगढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट नेहा छिपा भीलवाड़ा से मांडलगढ़ जा रही थीं. रास्ते में एसडीएमको बजरी से भरा डंपर जाता दिखा. एसडीएम ने डंपर का पीछा किया. तभी बिगोद थाने के बाहर एसएचओ ठाकराराम नाकेबंदी कर रहे थे डंपर का पीछा करते हुए जब एसडीएम वहां पहुंची 
तो उन्हें तो डंपर नहीं दिखा.

एसडीएम ने थाना प्रभारी  ठाकराराम से डंपर के बारे में पूछा तो उन्होंने डंपर के ना निकलने की बात कही. इस पर एसडीएम ने थाना प्रभारी पर बिना जांच के बजरी से भरे डंपर को जाने देने का आरोप लगाया. एसडीएम के ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड थाने का वीडियो बनाने लगे. थाना प्रभारी ने ऐसा करने पर दोनों को रोका और देखते ही देखते दोनों अधिकारियों की बीच बहस बढ़ गई. एसडीएम ने भीलवाड़ा कलेक्टर लेक्टर आशीष मोदी को सारा घटनाक्रम बताया. जिसके बाद  जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू से बात की और एसपी ने बीगोद थाना अधिकारी ठाकराराम को लाइन हाजिर कर दिया.

Advertisement

लाइन हाजिर किए गए बिगोद थानाधिकारी ठाकराराम का कहना है कि हमने सोमवार रात विशेष नाकेबंदी की थी. इसके चार पांच मिनट बाद ही मांडलगढ़ एसडीएम नेहा छिपा नाकेबंदी पॉइंट पर पहुंची और बजरी से भरा डंपर जाने की शिकायत की. हमने उन्हें बताया कि बजरी से भरा कोई डंपर या ट्रैक्टर नहीं निकला है. इसके साथ ही एसडीएम का ड्राइवर और होमगार्ड हवालात का वीडियो बनाने लगे इसके लिए हमने उन्हें मना किया था हमने एसडीएम के साथ कोई बदसलूकी नहीं की.

(रिपोर्ट - प्रमोद तिवारी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement