Advertisement

जयपुर: हथियारबंद बदमाशों का आतंक, डेंटल क्लिनिक में की तोड़फोड़, स्टाफ पर किया हमला

हमलावर दो कारों और एक बाइक पर सवार होकर आए थे. लूटपाट के बाद बदमाशों ने कटारिया कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों को भी धमकाया और जबरन उनकी दुकानें बंद करवा दीं. इस घटना के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

जयपुर में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) जयपुर में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:07 AM IST

जयपुर के बस्सी इलाके में बुधवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक डेंटल क्लिनिक में तोड़फोड़ कर स्टाफ पर हमला किया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना बस्सी के कटारिया कॉम्प्लेक्स स्थित एक डेंटल क्लिनिक की है. सीसीटीवी फुटेज में कई नकाबपोश बदमाशों को लोहे की रॉड लेकर क्लिनिक में घुसते और वहां तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है. बदमाशों ने वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ पर हमला किया और क्लिनिक में रखे 3000 से 4000 रुपये लूट लिए. सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

क्लिनिक के बाहर भी मचाया आतंक

हमलावर दो कारों और एक बाइक पर सवार होकर आए थे. लूटपाट के बाद बदमाशों ने कटारिया कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों को भी धमकाया और जबरन उनकी दुकानें बंद करवा दीं. इस घटना के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

घटना के समय डेंटल क्लिनिक के संचालक डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. हमले के दौरान क्लिनिक स्टाफ ने किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर खुद को सुरक्षित किया.

पुलिस में मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement