Advertisement

'पूरी प्लानिंग करके आई, पति से संबंध अच्छे नहीं थे...', सीमा पार गई अंजू की जुबानी

सीमा हैदर की चर्चित लव स्टोरी के बीच राजस्थान की अंजू की कहानी के चर्चे हो रहे हैं. वो अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान गई है. महिला की उम्र 36 साल है. वो दो बच्चों की मां है. साल 2007 में उसकी शादी हुई थी. तब से वो पति के साथ भिवाड़ी में रह रही थी.

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू. राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू.
aajtak.in
  • भिवाड़ी ,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

'मैं पाकिस्तान में हूं और यहां सुरक्षित हूं. पेशावर से आगे दीर अपर इलाका है. यह मनाली जैसा ही पहाड़ी इलाका है. पाकिस्तान आने के बारे में मैंने पति या परिवार में किसी को कुछ नहीं बताया था. मैंने जयपुर घूमने जाने की बात कही थी'. ये कहना है राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तानी दोस्त से मिलने गई अंजू का.

अंजू एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती है. वो 21 जुलाई को भिवाड़ी से पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने वहां पहुंच गई. इसकी जानकारी होने पर उसका पति अरविंद हैरान रह गया. उसको पता ही नहीं था कि पत्नी पाकिस्तान गई है. अरविंद का कहना है कि पत्नी से लगातार बात हो रही है. वो जल्द ही वापस आने के लिए बोल रही है. 

Advertisement

'एक शादी में भी शामिल होना था'

इस मामले में जब अंजू से बात की गई तो उसने बेबाकी से अपनी दिल की बात कही. पाकिस्तान जाने के सवाल पर उसने कहा कि घूमने गई है. उसने लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सब कुछ प्लानिंग और तैयारी करके गई है. उसने कहा कि उसे एक शादी में भी शामिल होना था.

'फिर वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची'

भिवाड़ी से पाकिस्तान कैसे पहुंची? इस सवाल पर अंजू ने कहा, "मैं वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं. पहले भिवाड़ी से दिल्ली गई थी. फिर अमृतसर पहुंची. उसके बाद वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची". पाकिस्तान में किसके पास रुकी हैं? इस पर उसने कहा कि वहां उसका एक दोस्त है. उसके परिवार से अच्छी बातचीत है.

'सीमा हैदर से तुलना करना गलत'

कहा कि दो साल पहले उससे दोस्ती हुई थी. सीमा हैदर से तुलना करना गलत है. वापस आ जाऊंगी और यहां बिल्कुल सेफ हूं. नसरुल्लाह से दोस्ती को लेकर अंजू ने बताया कि साल 2020 में दोस्ती हुई थी. इसके बाद नंबर एक्सचेंज हुए और वाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई. उसको दो-तीन साल से जानती हूं. इस बारे में बहन और मां को पहले दिन ही बता दिया था.

Advertisement

'जी, ऐसा है, शुरू से हमारे अच्छे संबंध नहीं'

क्या पति से अलग होना चाहती हैं? इस सवाल पर उसने कहा, "जी, ऐसा है. शुरू से हमारे अच्छे संबंध नहीं हैं. मेरी मजबूरी थी जो उनके साथ रह रही थी. इसलिए अपने साथ भैया-भाभी को भी रखा है. मैं बच्चों को पढ़ाने के लिए और काम करने के लिए उनके साथ रह रही थी. ऐसा कोई पर्पज नहीं है कि मैं नसरुल्लाह से शादी करूंगी. फिलहाल घूमने आई हूं. इंडिया आकर पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. 

साल 2007 में अंजू की शादी हुई थी

दरअसल, रविवार शाम 4 बजे खबर मिली कि भिवाड़ी से अंजू नाम की शादीशुदा महिला पाकिस्तान चली गई है. क्रिश्चन महिला की उम्र 36 साल है. वो दो बच्चों की मां है. साल 2007 में उसकी शादी हुई थी. तब से वो पति के साथ भिवाड़ी में रह रही थी. महिला ने करीब एक साल पहले पासपोर्ट बनवाया था. इस मामले को पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की लव स्टोरी की तरह देखा जा रहा था. 

(भिवाड़ी से ललित यादव की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement