Advertisement

'मैं डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन...', जब सीएम अशोक गहलोत ने सुनाया पुराना किस्सा

सीएम अशोक गहलोत ने 'राजस्थान मिशन 2030' की शुरुआत की. कार्यक्रम में गहलोत ने 2030 तक राजस्थान को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए विजन डाक्यूमेंट तैयार करने की बात कही. यहां उन्होंने अपना पुराना किस्सा भी सुनाया.

सीएम गहलोत ने 'राजस्थान मिशन 2030' की शुरुआत की (फाइल फोटो) सीएम गहलोत ने 'राजस्थान मिशन 2030' की शुरुआत की (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार नेगेटिव सोचने में जिद्दी है वहीं दूसरी तरफ वो (सीएम) काम करने दिखाने में जिद्दी हैं. सीएम गहलोत ने ये बात जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में कही. यहां सीएम ने 'राजस्थान मिशन 2030' की शुरुआत की. कार्यक्रम में गहलोत ने खुद से जुड़ा पुराना किस्सा भी सुनाया.

Advertisement

कार्यक्रम में गहलोत ने 2030 तक राजस्थान को देश में नंबर वन राज्य बनाने के लिए विजन डाक्यूमेंट तैयार करने की बात कही. गहलोत ने कहा कि इसे तैयार करने के लिए समाज के सभी वर्गों से एक करोड़ लोगों से सुझाव लिए जाएंगे.

सीएम गहलोत बोले कि केंद्र ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने की जिद पकड़ रखी है, हमारी भी जिद है कि केंद्र नहीं करेगा तो इस प्रोजेक्ट को हम पूरा करके दिखाएंगे. अगर वो जिद्दी हैं निगेटिव सोचने में तो मैं जिद्दी हूं काम करके दिखाने में. सीएम ने आगे कहा, 'हम झूठे वादे नहीं करते हैं, हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं.'

गहलोत ने कहा कि हमने जयपुर के रामगढ़ बांध को ईसरदा से पानी लाकर भरने का फैसला किया है. अजमेर 20—25 साल पहले पानी के लिए कितना तड़पा है मैं जनता हूं. बिसलपुर बांध बनने के बाद अजमेर को पानी मिलने लगा है.

Advertisement

गहलोत बोले- मैं डॉक्टर बनना चाहता था

गहलोत ने आगे बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहते थे. वह बोले कि युवाओं को कॉफिडेंस में रहना चाहिए. जिंदगी में सब कुछ फिक्स है किसको क्या बनना लिखा है, ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. मैं खुद डॉक्टर बनना चाहता था, रात को दो-दो तीन-तीन बजे तक पढ़ता था, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ. मुझे मुख्यमंत्री बनना था इसलिए डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर राजनीति में आ गया. मैंने डॉक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत की, कोशिश में कमी नहीं रखी लेकिन फेल हो गया, डॉक्टरी छूट गई, मैं राजनीति में आ गया और मुख्यमंत्री बन गया.

वसुंधरा सरकार की तारीफ में कही ये बात

आगे गहलोत ने वसुंधरा राजे सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने भामाशाह डेटा सेंटर बनाया, यह अच्छा काम है. हम राजस्थान के लोगों को गर्व होना चाहिए. जब हमारे पास सब कुछ है तो क्यों नहीं हम राजस्थान को 2030 तक नंबर वन स्टेट बनाने का सपना देखें.

गहलोत ने कहा, 'मिशन 2030 के लिए सुझाव देने के लिए जनता का हर वर्ग आगे आए. हम 10 गुणा प्रगति करें. सपना देखना सबकी ड्यूटी है. कलाम साहब ने कहा था कि हर बच्चा सपना देखे. विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में आपकी भूमिका हो. दो महीने तक हमारा अभियान चलेगा.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement