Advertisement

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में पूर्व CM गहलोत की मुश्किलें बढ़ीं, Former OSD बने सरकारी गवाह

राजस्थान के फोन टैपिंग केस में नया मोड़ आया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा सरकारी गवाह बन गए हैं. शर्मा ने गहलोत पर फोन टैपिंग कर मीडिया में फैलाने का आरोप लगाया. इस मामले में गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर साजिश का आरोप लगाया था, जिसके खिलाफ शेखावत ने मुकदमा दर्ज कराया.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चर्चित फोन टैपिंग केस में बड़ा मोड़ आया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा सरकारी गवाह बन गए हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शर्मा को जमानत पर छूटे गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की सरकारी गवाह बनने की अर्जी पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, लोकेश शर्मा की ओर से एडवोकेट रोहन वाधवा ने माफी की अपील की थी. अब अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि लोकेश शर्मा ने गहलोत पर उनका फोन टैप करवाने और उनके जरिए मीडिया को बांटने का आरोप लगाया था. इस मामले में अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था और मामले की सीधी जांच एसओजी और एसीबी को दी थी, जिसके खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में केस दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें- फोन टैपिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को बड़ी राहत, केंद्र सरकार के खिलाफ दायर मुकदमा वापस लेने की मिली इजाजत

कौन हैं लोकेश शर्मा?

अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वॉर रूम का सह-अध्यक्ष बनाया गया था. वो लंबे समय तक अशोक गहलोत के सहयोगी के तौर पर काम कर चुके हैं. जब चुनाव आयोग देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख बता रहा था, कुछ ही देर बाद 9 अक्टूबर 2023 को ही लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला था. जिस फोन टैपिंग केस की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, उसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने दर्ज करायी है. दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को एफआईआर दर्ज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement