Advertisement

दो करोड़ वाली घूसखोर अफसर... उदयपुर में दिव्या मित्तल का आलीशान रिजॉर्ट, स्पेशल गेस्ट को मिलती थी 'खास' सुविधाएं

दो करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार एएसपी दिव्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने उदयपुर में उनके रिसॉर्ट पर छापा मारा जहां भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. ये शराब वहां आए स्पेशल गेस्ट को परोसी जाती थी. उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट पर छापा दिव्या मित्तल के रिसॉर्ट पर छापा
aajtak.in
  • उदयपुर,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

राजस्थान में दो करोड़ रुपये की घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार एएसपी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) दिव्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उदयपुर के पास चिकलवास में उनके फार्म हाउस और रिजॉर्ट नेचर हिल से भारी मात्रा में शराब बरामद की है जो वहां आए स्पेशल गेस्ट को परोसी जाती थी.

रिपोर्ट के मुताबिक इस रिजॉर्ट का संचालन उदयपुर पुलिस से बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार कर रहा था जो रिश्वत मामले में दलाल भी है. अंबामाता पुलिस ने सुमित और दिव्या मित्तल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Advertisement

शराब की बड़ी खेप बरामद

पुलिस ने एएसपी दिव्या मित्तल के रिजॉर्ट से 27 बोतल बियर समेत बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में शराब बेचने का कोई लाइसेंस संचालक की तरफ नहीं लिया गया था.

यह अवैध रूप से रिजॉर्ट में रखकर आने वाले पर्यटकों को परोसा जाता था. बताया जा रहा है कि इस रिजॉर्ट में एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल के कहने पर मादक पदार्थ तस्करी मामले में दलाल सुमित कुमार ने आरोपी को बुलाकर और डरा-धमका कर 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इससे पहले इसी दलाल ने दिव्या मित्तल के लिए 25 लाख रुपए की पहली किस्त मांगी थी जिसे वह अजमेर जाकर दिव्या मित्तल को देने वाला था.

एसीबी ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर टीम ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई की थी जिसमें दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

एसीबी ने एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को अजमेर स्थित उनके निजी आवास पर तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार किया था. दो करोड़ रुपये की रिश्वत को लेकर इस दौरान दिव्या मित्तल ने बड़ा बयान दिया था.

किसी से नहीं मांगी रिश्वत: दिव्या मित्तल

दिव्या मित्तल ने कहा था कि ड्रग माफियाओं को पकड़ने का उन्हें यह इनाम मिला है. यही नहीं, दिव्या मित्तल ने अजमेर के पुलिस अधिकारियों को भी ड्रग मामले में शामिल बताया है.

दरअसल, जब जयपुर एसीबी की टीम उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार करके ले जा रही थी, तो उन्होंने कहा की उन्होंने किसी भी व्यक्ति से रिश्वत की मांग नहीं की है.

मूल तौर पर हरियाणा की हैं दिव्या मित्तल

बता दें कि एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) अजमेर में कार्यरत एएसपी दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है लेकिन उनका परिवार करीब 45 साल पहले हरियाणा से चिड़ावा शिफ्ट हो गया था. 

उनके पिता ने चिड़ावा में ट्रेक्टर एजेंसी खोली थी. इसके बाद उनके दो भाइयों ने प्राइवेट बस, माइनिंग आदि का भी बिजनेस किया. दिव्या मित्तल की स्कूल और कॉलेज की​ शिक्षा चिड़ावा में ही हुई थी. (इनपुट - महेंद्र बांसरोटा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement