Advertisement

ASP दिव्या मित्तल ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर टीम ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को अरेस्ट किया था. आज दिव्या मित्तल को अजमेर कोर्ट में पेश किया, जहां दिव्या ने नियमों का हवाला देते हुए वॉयस सैंपल देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने दिव्या मित्तल को 2 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

 ASP दिव्या मित्तल. ASP दिव्या मित्तल.
चंद्रशेखर शर्मा
  • अजमेर,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

राजस्थान में एसओजी की निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को न्यायालय ने 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. एसीजेएम कोर्ट में दिव्या मित्तल का वॉइस सैंपल भी लिया जाना था, लेकिन दिव्या मित्तल के वकील ने रिव्यू पिटीशन दायर कर वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया.

 

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर दिव्या मित्तल के वकील प्रीतम सोनी ने एक रिव्यू पिटीशन दायर की थी, जिसमें कई तकनीकी कारणों का भी उल्लेख किया गया है. इसके चलते दिव्या मित्तल के वॉइस सैंपल नहीं हो सके.

Advertisement

दिव्या मित्तल की ओर से अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है. दिव्या मित्तल पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है. एसओजी में एडिशनल एसपी पद पर रहते हुए दिव्या मित्तल ने नशीली दवा कारोबारी को जांच में सहयोग करने के नाम पर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. बाद में 50 लाख में डील फाइनल हुई थी. 

इसके बाद एसीबी ने दिव्या मित्तल को रंगेहाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था, लेकिन एसीबी की कार्रवाई की भनक दिव्या मित्तल को पहले ही लग गई थी. एसीबी की जयपुर इकाई ने कोर्ट के आदेश पर दिव्या मित्तल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें अजमेर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था.

Advertisement

कोर्ट ने सुना दिव्या मित्तल का पक्ष

इस मामले में दिव्या मित्तल के वकील प्रीतम सोनी ने कहा कि 10 फरवरी 2023 को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक आदेश पारित किया था कि 17 फरवरी 2023 को दिव्या मित्तल को उनकी आवाज के सैंपल देने के लिए कोर्ट में पेश किया जाए. उसी आदेश की पालना में आज दिव्या मित्तल को न्यायिक अभिरक्षा से पेश किया गया.

उन्होंने बताया कि दिव्या मित्तल से आज कोर्ट ने पूछा कि आप आवाज का सैंपल देना चाहती हो तो दिव्या मित्तल ने कहा कि ऐसा प्रावधान नहीं है कि मुझको अपने खिलाफ साक्ष्य देने के लिए बाधित किया जाए. इसलिए मैं आवाज का सैंपल देना नहीं चाहती.

मई 2021 में नशीली खेप पकड़ने से जुड़ा है मामला

दरअसल मई 2021 में अजमेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की नशीली दवाओं की खेप पकड़ी थी. इसमें जयपुर में साढ़े पांच करोड़ रुपये और अजमेर में 11 करोड़ रुपये की दवाओं के साथ आरोपी पकड़े गए थे. इसी मामले से नाम हटाने के एवज में दिव्या मित्तल पर रिश्वत मांगने का आरोप है. परिवादी ने 4 जनवरी को एसीबी से संपर्क किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement