Advertisement

Rajasthan: सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर को पीटा, फिर बदमाशों ने कान पकड़कर मांगी माफी

धौलपुर में एक डॉक्टर की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने कान पकड़ कर डॉक्टर से माफी मांगी. यह मामला जिले के बसेड़ी थाना इलाके के सरकारी अस्पताल का है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डॉक्टर को पीटने वाले आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी डॉक्टर को पीटने वाले आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

राजस्थान के धौलपुर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां तीन लोगों ने सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर की लात-घूंसों और लाठी, डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने कान पकड़ कर डॉक्टर से माफी मांगी. यह मामला जिले के बसेड़ी थाना इलाके के सरकारी अस्पताल का है. 

दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को पीटा

पीड़ित डॉक्टर कमल किशोर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 25 मार्च को वह अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहे थे. रास्ते में एक दुकान से उन्होंने कुछ सामान खरीदा लेकिन दुकानदार रजनीश ठाकुर से उनकी बहस हो गई और वो गाली-गलौच करने लगा. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर डॉक्टरों को पीट दिया और जान से मारने की धमकी तक दे डाली. 

Advertisement

पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि बसेड़ी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर कमल किशोर ने 25 मार्च को सूचना दी कि ड्यूटी के दौरान हॉस्पिटल के बाहर सामान लेने गया हुआ था. वहां पर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई और दुकानदारों ने डॉक्टर को पीट दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों ने कान पकड़ कर माफी मांगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement