Advertisement

Rajasthan: BA का छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया टॉर्चर करने का आरोप

गंगापुर सिटी में 18 साल के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता का आरोप है कि सदर थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मी चंद मीणा और राजेंद्र धाकड़ समेत अन्य पुलिसकर्मी उसके बेटे सचिन को टॉर्चर और डराते-धमकाते थे. साथ ही पैसे मांगते थे. ऐसा नहीं करने पर पुलिसकर्मी झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी देते थे.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • गंगापुर सिटी,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

राजस्थान के गंगापुर सिटी में 18 साल के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह शख्स की मां दूध निकालने के लिए जागी, तो बेटे को फंदे से लटका देखकर होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट हॉस्पिटल लेकर आई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के पिता ने सदर थाने की पुलिस कर्मियों पर उसके बेटे को टॉर्चर कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है.

Advertisement

मामला सदर थाना क्षेत्र के समीपवर्ती मानपुर गांव का है. यहां के रहने वाले धनराज ने बताया कि उनका बेटा सचिन गुर्जर उर्फ और गोलू गुर्जर बीए सेकंड ईयर का छात्र था. बुधवार की रात ही जयपुर से गंगापुर आया था. रात करीब 9:30 बजे के बाद में वह खाना खाकर सो गया. सुबह करीब 5 बजे सचिन की मां दूध निकालने के लिए बिस्तर से खड़ी हुई, तो सचिन को फंदे पर झूलते हुए देखकर उसके होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें- वायनाड में शख्स ने की थी खुदकुशी, जांच में सामने आया लोन ऐप का मामला, गुजरात से 4 आरोपी गिरफ्तार

सचिन की मां के चीखने-चिल्लाने के बाद में परिवार के अन्य सदस्य मौके पर जमा हुए और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के कुछ देर बाद ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और डेड बॉडी को नीचे उतारकर गवर्नमेंट हॉस्पिटल लेकर गई. बाद में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया. वहीं, मृतक के पिता धनराज ने सदर थाने के ही पुलिस कर्मियों पर उसके बेटे को टॉर्चर कर फांसी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है.

Advertisement

पुलिस पर टॉर्चर और डराने-धमकाने का आरोप

धनराज गुर्जर आरोप है कि सदर थाने के हेड कांस्टेबल लक्ष्मी चंद मीणा और राजेंद्र धाकड़ समेत अन्य पुलिसकर्मी उसके बेटे सचिन को टॉर्चर, डराते और धमकाते थे. साथ ही पैसे मांगते थे. ऐसा नहीं करने पर पुलिसकर्मी झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी देते थे. इसी वजह से सचिन ने डरकर बुधवार की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.  पिता ने इस मामले को लेकर प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

मामले में पुलिस उपाधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि मानपुर के रहने वाले एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सदर थाने के दो पुलिसकर्मियों पर युवक को टॉर्चर करने के परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए हैं. परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

रिपोर्ट- मनोहर लाल गुप्ता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement